'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस ने किया जुड़वा बच्चों का नामकारण...खास है नाम का मतलब, दिखाया चेहरा

02 Apr 2025

By: Aajtak.in

सीरियल 'कुंडली भाग्य' में प्रीता का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या 4 महीने पहले मां बनी हैं.

Credit: Instagram/@sarya12

उनके घर जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है. एक्ट्रेस इन दिनों अपने बेटे और बेटी के साथ मदरहुड जर्नी एंजॉय कर रही हैं.

Credit: Instagram/@sarya12

श्रद्धा लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने बच्चों की फोटो शेयर कर रही हैं, लेकिन उन्होंने न तो बच्चों का चेहरा दिखाया था और न ही उनका नाम रिवील किया था.

Credit: Instagram/@sarya12

हालांकि, लेटेस्ट पोस्ट में श्रद्धा ने अपने खास अंदाज में अपने बच्चों का फेस रिवील किया और नाम भी बताया, जिनका मतलब बहुत खास है.

Credit: Instagram/@sarya12

श्रद्धा ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जिबली स्टाइल में अपने जुड़वा बच्चों के नाम की घोषणा कर दी है. अभिनेत्री ने अपने बेटे का नाम 'शौर्य' और बेटी का नाम 'सिया' रखा है.

Credit: Instagram/@sarya12

श्रद्धा ने अपने बेटे को शौर्य नाम दिया है. शौर्य शब्द संस्कृत के 'शूर' शब्द से बना है, जिसका अर्थ है 'वीर' या 'बहादुर' होता है. 

Credit: Instagram/@sarya12

शौर्य भगवान हनुमान के नामों में से एक माना जाता है, जिसका मतलब वीरता, साहस और पराक्रम होता है.

Credit: Instagram/@sarya12

एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को सिया नाम दिया है. सिया नाम हिंदू धर्म में खासा महत्व रखता है. यह मर्यादा पुरूषोतम भगवान राम की पत्नी देवी सीता का एक अन्य नाम है.

Credit: Instagram/@sarya12

सिया का अर्थ भी बेहद खास है. इसका मतलब है वह जो विजय और प्रकाश लाती है. इसके साथ ही इसका अर्थ सफेद चांदनी और मिश्री भी होता है.

Credit: Instagram/@sarya12

श्रद्धा के जुड़वा बच्चों की घिबली स्टाइल फोटोज बहुत ही क्यूट हैं. इन तस्वीरों को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि उनके बच्चे असल में भी बेहद क्यूट और सुंदर होंगे.

Credit: Instagram/@sarya12