03 Dec 2024
By: Aajtak.in
टीवी के मशहूर सीरियल 'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के घर किलकारियां गूंज उठी हैं.
Credit: Instagram/@sarya12
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी शेयर की.
Credit: Instagram/@sarya12
अपने मां बनने की खबर शेयर करते हुए श्रद्धा ने खुलासा किया कि भगवान ने उन्हें और उनके पति को एक बच्चे का नहीं बल्कि ट्विन्स का माता-पिता बनाया है.
Credit: Instagram/@sarya12
जी हां, श्रद्धा आर्या के घर जुड़वां बच्चे हुए हैं. वह एक बेटा और एक बेटी की मां बनी हैं. इस बात का ऐलान एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करके किया.
Credit: Instagram/@sarya12
आम भाषा में लोग जुड़वां बच्चों को भगवान का आशीर्वाद और चमत्कार कहते हैं, लेकिन इसके पीछे साइंस क्या है?
Credit: Instagram/@sarya12
क्या आप जानते हैं कि जुड़वां बच्चे कैसे पैदा होते हैं? इसके पीछे की साइंस क्या है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.
Credit: AI
जुड़वां बच्चे होने की दो कंडीशन हो सकती हैं. पहली कंडीशन में जब महिला का अंडा स्पर्म के जाने से फर्टिलाइज होता है, तो वो अंडा दो हिस्सों में बंट जाता है.
Credit: AI
इस कंडीशन में बच्चों का प्लैसेंटा एक होता है और इन्हें आईडेंटिंकल ट्विंस कहा जाता है. या तो ये दोनों लड़के होंगे या फिर लड़कियां.
Credit: AI
वहीं दूसरी कंडीशन में महिला के गर्भ में फर्टिलाइजेशन से पहले दो अंडे होते हैं. इन दोनों अंडों को पुरुष के दो अलग-अलग स्पर्म फर्टिलाइज करते हैं.
Credit: AI
इन बच्चों का प्लसेंटा अलग-अलग होता है. इतना ही नहीं इनका रूप, रंग, लिंग सबकुछ अलग होता है. इन ट्विंस को नॉन-आइडेंटिकल ट्विंस कहते हैं.
Credit: AI
श्रद्धा के घर नॉन-आइडेंटिकल ट्विंस का जन्म हुआ है.
Credit: Instagram/@sarya12