27 साल के प्रफुल्ल ने IIM अहमदाबाद इंस्टीट्यूट के सामने MBA Chaiwala के नाम से चाय की दुकान शुरू की थी.
जब उनकी दुकान चल निकली तो उन्हें सब MBA चायवाला नाम से जानने लगे.
कुछ समय पहले प्रफुल्ल वृंदावन वाले प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे.
ये वही संत हैं, जिनके पास विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आशीर्वाद लेने वृंदावन गए थे.
प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो है, जिसमें वह MBA चायवाला को कुछ सलाह दे रहे हैं.
प्रेमानंद महाराज ने प्रफुल्ल से कहा, 'प्रभु का स्मरण करते रहें. सारी उन्नति का श्रेय प्रभु ही जाता है.'
प्रेमानंद महाराज ने प्रफुल्ल से आगे कहा, 'जहां तक हो गंदी बातों से बचते रहें. गंदी बातें जैसे शराब पीना, मांस खाना, दूसरी स्त्रियों से व्यभिचार (अनुचित संबंध).
प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'ये चीजें आपका पतन कर देंगी, आज नहीं तो कल. इनसे डरते रहना.'
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, 'अगर आप सच्चे बनकर चलोगे तो लौकिक उन्नति के साथ आध्यात्मिक उन्नति भी मिलेगी.'