अमिताभ की लाडली श्वेता ने पहना ऑफ व्हाइट काफ्तान, लगीं बहुत सुंदर
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब फॉलो करते हैं.
PC:Instagram
श्वेता बच्चन के फैन्स उनकी ड्रेसिंग और स्टाइलिंग को भी काफी पसंद करते हैं.
PC:Instagram
वो अक्सर अपने परिवार के साथ भी तस्वीरें शेयर करती हैं.
PC:Instagram
हाल ही में श्वेता बच्चन की काफ्तान पहने हुए कुछ तस्वीरें सामने आईं.
PC:Instagram
आइवरी कलर के इस काफ्तान पर सुंदर कढ़ाई थी जबकि इसके पूरे बॉर्डर एरिया पर लेस लगी थी.
PC:Instagram
इस ड्रेस के साथ श्वेता ने डायमंड्स और एमरेल्ड की ईयररिंग्स पहनी थीं जबकि बालों को बांधा हुआ था.
PC:Instagram
उन्होंने एक हाथ में घड़ी और दूसरे में ब्रेसलेट पहना था.
PC:Instagram/Facebook
इन तस्वीरों में श्वेता के साथ उनके पिता अमिताभ बच्चन और भाई अभिषेक बच्चन भी दिखाई दिए.
PC:Instagram
श्वेता अपनी बेटी नव्या नंदा के साथ भी कई तस्वीरें पोस्ट करती हैं.
PC:Instagram
ये भी देखें
पेट की चर्बी कम करने के लिए रोज ऐसे करें मेथी दाना का सेवन, 30 दिन में दिखने लगेगा असर
जूते पर लग गया है होली का रंग, इन ट्रिक्स से मिनटों में हो जाएगा पूरी तरह साफ
चेहरे पर लगा होली का जिद्दी रंग छूट जाएगा, किचन में रखीं इन चीजों से बना पेस्ट लगाएं
रोज जरूर पिएं एक गिलास छाछ, सेहत को मिलेंगे जबरदस्त फायदे