By: Aajtak.in

22 साल की पलक तिवारी के टोंड फिगर का सीक्रेट, खाती हैं पिज्जा-बर्गर फिर भी नहीं बढ़ता वजन

By: Aajtak.in

पलक तिवारी (Palak tiwari), टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं.

फेमस स्टार किड

(Credit: Instagram)

पलक की उम्र 22 साल है और वह बेहद फिट हैं जिस कारण उन पर हर ड्रेस सूट करती है.

सोशल मीडिया पर फेमस

(Credit: Instagram)

पलक की स्लिम, फिट और टोंड बॉडी के पीछे उनका स्ट्रिक्ट डाइट और वर्कआउट रूटीन है.

(Credit: Instagram)

तो आइए पलक का डाइट-वर्कआउट रूटीन के बारे में जानते हैं.

(Credit: Instagram)

पलक अपने दिन की शुरुआत सुबह उठकर 2-3 गिलास गुनगुने पानी से करती हैं.

(Credit: Instagram)

पलक तिवारी अपनी मां की ही तरह घर का बना खाना पसंद करती हैं. ब्रेकफास्ट में 1 केला, बैरीज और ड्राईफ्रूट्स लेती हैं.

(Credit: Instagram)

लंच में दाल, रोटी, सब्जी और सलाद खाती हैं. प्रोटीन के लिए पनीर या चिकन लेती हैं.

(Credit: Instagram)

स्नैक्स में मखाने और चाय लेती हैं. डिनर में 2 रोटी, पनीर, सलाद लेती हैं. उन्हें शाही पनीर खाना काफी पसंद है.

(Credit: Instagram)

पलक जंक फूड और शुगर से पूरी तरह दूर रहती हैं. हफ्ते में एक बार वह चीट मील में पिज्जा, बर्गर, फ्रेंच फ्राइज और चॉकलेट खाना पसंद करती हैं.

(Credit: Instagram)

पलक तिवारी हफ्ते में कम से कम 4 दिन एक्सरसाइज जरूर करती हैं.

(Credit: Instagram)

पलक की एक्सरसाइज में वेट ट्रेनिंग, सर्किट ट्रेनिंग, HIIT, कार्डियो आदि शामिल होता है.

(Credit: Instagram)