22 साल की पलक तिवारी और 6 साल के रेयांश की मां श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की सबसे फिट मदर्स में से एक हैं.
Credit: Instagram
श्वेता की उम्र 43 साल है. उन्हें देखकर लगता है मानो उनकी उम्र थम सी गई हो.
Credit: Instagram
श्वेता को देखकर कोई भी उनकी उम्र नहीं बता सकता. इसका कारण है उनकी एजलेस ब्यूटी और फिटनेस.
Credit: Instagram
श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी बेटी ने उन्हें फिटनेस के लिए मोटिवेट किया था.
Credit: Instagram
श्वेता तिवारी ने 'खतरों के खिलाड़ी' में जाने से पहले अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया था और वो अभी तक बरकरार है.
Credit: Instagram
श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस पर काफी काम करती हैं. वह किसी भी हालत में अपना वर्कआउट मिस नहीं करतीं.
Credit: Instagram
श्वेता अपनी फिटनेस को मेंटेन रखी हुई हैं क्योंकि वह अभी भी हेल्दी डाइट लेती हैं और वर्कआउट करती हैं.
Credit: Instagram
श्वेता अभी सालों से सेलेब्रिटी कोच प्रसाद नंद कुमार शिर्के के अंडर ट्रेनिंग करती हैं. सेलेब्रिटी कोच शिर्के ने ही श्वेता तिवारी का वेट लॉस कराया था और उनका डाइट-वर्कआउट प्लान बनाया था.
Credit: Instagram
श्वेता तिवारी हफ्ते में 6 दिन एक्सरसाइज करती थीं जिसमें कंडिशनिंग ट्रेनिंग, वेट ट्रेनिंग, पॉवर ट्रेनिंग शामिल होती थी.
Credit: Instagram
श्वेता का ब्रेकफास्ट अंडे, ब्राउन ब्रेड और चाय होता था.कभी-कभी वह जूस भी लेती थीं. लंच में पनीर भुर्जी या चिकन के साथ रोटी खाती थीं. लो-फैट दही भी उनकी डाइट में शामिल था.
Credit: Instagram
शाम के समय श्वेता अंडे, ब्राउन ब्रेड और चाय लेती थीं. डिनर में प्रोटीन सलाद लेती थीं जिसमें चिकन या मछली के साथ हरी-सब्जियां होती थीं.
Credit: Instagram