उम्र 43 साल, 2 बच्चे...ये है श्वेता तिवारी के टोंड फिगर का सीक्रेट, देखें 10 फोटोज

8 October 2023

Credit: Instagram

22 साल की पलक तिवारी और 6 साल के रेयांश की मां श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की सबसे फिट मदर्स में से एक हैं.

2 बच्चों की मां

Credit: Instagram

श्वेता की उम्र 43 साल है. उन्हें देखकर लगता है मानो उनकी उम्र थम सी गई हो. 

43 साल है उम्र

Credit: Instagram

श्वेता को देखकर कोई भी उनकी उम्र नहीं बता सकता. इसका कारण है उनकी एजलेस ब्यूटी और फिटनेस.

फिटनेस है कमाल

Credit: Instagram

श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी बेटी ने उन्हें फिटनेस के लिए मोटिवेट किया था.

बेटी ने किया मोटिवेट

Credit: Instagram

श्वेता तिवारी ने 'खतरों के खिलाड़ी' में जाने से पहले अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया था और वो अभी तक बरकरार है.

बॉडी मेंटेन कर रहीं श्वेता

Credit: Instagram

श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस पर काफी काम करती हैं. वह किसी भी हालत में अपना वर्कआउट मिस नहीं करतीं.

वर्कआउट नहीं छोड़तीं

Credit: Instagram

श्वेता अपनी फिटनेस को मेंटेन रखी हुई हैं क्योंकि वह अभी भी हेल्दी डाइट लेती हैं और वर्कआउट करती हैं.

हेल्दी डाइट लेती हैं

Credit: Instagram

श्वेता अभी सालों से सेलेब्रिटी कोच प्रसाद नंद कुमार शिर्के के अंडर ट्रेनिंग करती हैं. सेलेब्रिटी कोच शिर्के ने ही श्वेता तिवारी का वेट लॉस कराया था और उनका डाइट-वर्कआउट प्लान बनाया था.

एक्सपर्ट के अंडर में ट्रेनिंग

Credit: Instagram

श्वेता तिवारी हफ्ते में 6 दिन एक्सरसाइज करती थीं जिसमें कंडिशनिंग ट्रेनिंग, वेट ट्रेनिंग, पॉवर ट्रेनिंग शामिल होती थी.

6 दिन एक्सरसाइज 

Credit: Instagram

श्वेता का ब्रेकफास्ट अंडे, ब्राउन ब्रेड और चाय होता था.कभी-कभी वह जूस भी लेती थीं. लंच में पनीर भुर्जी या चिकन के साथ रोटी खाती थीं. लो-फैट दही भी उनकी डाइट में शामिल था.

ब्रेकफास्ट और स्नैक्स

Credit: Instagram

शाम के समय श्वेता अंडे, ब्राउन ब्रेड और चाय लेती थीं. डिनर में प्रोटीन सलाद लेती थीं जिसमें चिकन या मछली के साथ हरी-सब्जियां होती थीं.

डिनर में खाती हैं मछली

Credit: Instagram