सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की खबरें तेज हो गई हैं.
पैपराजी विरल भयानी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होगी.
विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी कथित तौर पर 4-6 फरवरी तक होगी.
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में बॉलीवुड स्टार्स, हॉलीवुड स्टार्स इस होटल में रुकते हैं जिससे इसकी भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
सूर्यगढ़ पैलेस थार रेगिस्तान के मध्य में है जो कि एक विशाल किले के अंदर आलीशान और शाही एक्सपीरियंस देता है.
सूर्यगढ़ पैलेस अपने आप में एक आधुनिक महल है जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं.
सूर्यगढ़ पैलेस 73 एकड़ में फैला हुआ है. यह पैलेस बलुआ पत्थर से बना हुआ है और हर पत्थर को दस्तकारी और हाथ से तराशा गया है.
सूर्यगढ़ पैलेस में कुल 72 रूम हैं जिसमें 32 सुइट हैं. यहां का चेक-इन समय दोपहर 2 बजे तक है जो 2 घंटे तक फ्लेग्जिबल है.
पैलेस में देसी अखाड़ा (फिटनेस सेंटर) भी है. इसके साथ ही रूम में टीवी, मिनीबार, पैकेज्ड वॉटर, चाय- कॉफी बनाने की सुविधा और एयर कंडीशनर दिया जाता है.
मुख्य होटल से पैदल दूरी पर सिंगल और डबर बेडरूम वाली हवेलियां भी हैं जो फैमिली को प्राइवेसी देकी हैं. हर हवेली में प्राइवेट पूल है.
पैलेस में सौना बॉथ, स्पा सेंट की भी सुविधा है. फ्री में इसका भी आनंद ले सकते हैं.
सूर्यगढ़ पैलेस की ऑफिशिअल वेबसाइट के मुताबिक, इस होटल में 7 तरह के रूप हैं. जैसे फोर्ट रूम, पवेलियन रूम, हेरिटेज रूम, सिग्नेचर सुइट, लक्ज़री सुइट, सूर्यगढ़ सुइट, जैसलमेर हवेली.
सबसे सस्ते फोर्ट रूम में एक रात रुकने की कीमत ₹24,000 है जो 350 Sq फीट का है.
पैलेस के सबसे महंगे जैसलमेर हवेली (मुख्य बिल्डिंग से थोड़ी दूर) में एक रात रुकने की कीमत ₹76,000 है जो 1350 से 1360 Sq फीट की है.