चमत्कार से कम नहीं था सिद्धू मूसेवाला की मां का 58 की उम्र में बेटे को जन्म देना, जानें उम्र के मुताबिक क्या है IVF सक्सेस रेट

सिद्धू मूसेवाला के पिता सरदार बलकौर सिंह सिद्धू और चरण कौर के दूसरे बेटे के जन्म पर सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं.

बेटे का जन्म

Credit: Instagram

सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है और यह किसी चमत्कार से कम नहीं है.

58 की उम्र में मां बनीं

Credit: Instagram

पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने चरण कौर की आईवीएफ जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया था कि यह ट्रीटमेंट ज्यादातर 50 साल की उम्र तक ही सफल रहता है.

Credit: Instagram

गुरदास मान ने कहा, 'चरण कौर ने 58 वर्ष की उम्र में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है.  इंसानों की सीमाएं हैं लेकिन भगवान की नहीं है. भगवान आशीर्वाद प्रदान करे.' 

Credit: Instagram

58 की उम्र में IVF से बच्चे को जन्म देना काफी मुश्किल होता है क्योंकि एक महिला की उम्र IVF  की सफलता को प्रभावित करने वाला मुख्य कारक है.

सांकेतिक फोटो

IVF प्रोसेस में फीमेल एग्स और स्पर्म को लेब्रोरेट्री में फर्टिलाइज किया जाता है. दरअसल, फीमेल एग्स को ओवरी से निकालते हैं और उन्हें एक ट्यूब में स्पर्म के साथ भ्रूण बनने के लिए फर्टिलाइज कराते हैं. इसके बाद भ्रूण को गर्भाशय में ट्रांसफर कर दिया जाता है जहां उसकी ग्रोथ होने लगती है.

क्या है IVF

सांकेतिक फोटो

35 से 40 की उम्र के बाद, IVF की सक्सेस रेट कम होती जाती है जिसका एक और कारण उम्र बढ़ने के साथ एग्स की क्वांटिटी और क्वालिटी में कमी होना है.

Credit: Instagram

IVF सक्सेस रेट कम होने का कारण

2022 में हुई एक रिसर्च में पाया गया था कि 30 साल से कम उम्र की महिलाओं के लिए IVF की सक्सेस रेट 69.4 प्रतिशत और 40 से 43 वर्ष की महिलाओं में घटकर 9.4 प्रतिशत हो गई थी.

Credit: Instagram

सोसाइटी फॉर असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी (SART) के 2021 के प्रारंभिक आंकड़ों ने 35 साल से कम उम्र वाली महिलाओं से लेकर 42 साल से अधिक उम्र की महिलाओं में आईवीएफ की सक्सेस रेट के बारे में बताया था.

Credit: FreePic

SART के मुताबिक, 35 साल से कम उम्र की महिलाओं में IVF की सक्सेस रेट 44.5 प्रतिशत और 35 से 37 साल की महिलाओं में IVF की सक्सेस रेट 32.4 प्रतिशत थी.

उम्र के मुताबिक IVF सक्सेस रेट

Credit: FreePic

38 से 40 साल की महिलाओं में IVF की सक्सेस रेट 20.3 प्रतिशत और 41-42 उम्र की महिलाओं में IVF की सक्सेस रेट 9.6 प्रतिशत थी.

Credit: FreePic

वहीं अगर 42 साल से अधिक उम्र की महिलाओं में IVF की सक्सेस रेट घटकर 2.9 प्रतिशत रह गई थी.

Credit: FreePic

डाटा में यह भी बताया गया था कि अधिक उम्र की मां और उसके बच्चे को प्रेग्नेंसी के दौरान जोखिम अधिक होता है. ऐसे में सिद्धू मूसेवाला की मां ने 58 की उम्र में बेटे को जन्म दिया जो काफी आश्चर्यजनक है.

Credit: FreePic