इंटरनेट सेंसेशन और इंडिया के क्यूट डांसिंग कपल एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
सिख कपल का नया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये कपल 2018 में 'लैंबोर्गिनी' डांस से चर्चा में आया था और तभी से लोग इनके डांस के दीवाने हो चुके हैं.
इनकी बेटी गिताना भी अक्सर इनके डांसिंग वीडियो शेयर करती हैं.
ज्यादा उम्र होने के बावजूद रोमांटिक अंदाज में कपल का इस तरह डांस करना लोगों को खूब पसंद आता है.
द स्टोरी ऑफ द ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में बुजर्ग ने बताया कि पत्नी गीता से उनकी मुलाकात एक डांस क्लास में हुई थी.
दोनों को डांस करना बहुत पसंद हैं और यही वजह थी कि दोनों ने जल्द शादी कर ली.
लोगों के बीच ये दोनों 'डांसिंग कपल' के नाम से फेमस हैं. ये जहां भी जाते हैं, लोगों से घिर जाते हैं.
गीता एथनिक ड्रेस में भी बड़ी ही आसानी और खूबसूरती से डांस कर लेती हैं.