सोशल मीडिया पर 'मेरा दिल ये पुकारे' गाने पर एक महिला पुलिसकर्मी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
इस गाने पर जो महिला पुलिसकर्मी डांस मूव्स कर रही है उसका नाम एकशा करुंग (Eksha Kerung) हैं.
एकशा केरुंग का पूरा नाम एकशा हंगमा सुब्बा है. वह सिक्किम के रुम्बुक गांव की रहने वाली हैं.
एकशा करुंग की पोस्टिंग सिक्किम में है. 2019 में उन्हें सिक्किम पुलिस में नौकरी मिली थी.
एकशा करुंग इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर वह अपनी पर्सनल फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
एकशा प्रोफेशनल मॉडल हैं. वह MTV के शो 'सुपर मॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2' में भी नजर आईं थी.
एकशा प्रोफेशनल लाइफ की तरह पर्सनल लाइफ में भी काफी एक्टिव और फैशनेबल हैं. वह अलग-अलग ड्रेस में अपनी फोटोज शेयर करती हैं.
(Credit:Instagram/Eksha Kerung)एकशा अपने गांव की एकलौती लड़की हैं जो मॉडलिंग में इतनी आगे तक पहुंची.
एकशा हर तरह की ड्रेस पहनना पसंद करती हैं. मॉडर्न ड्रेस में भी वह काफी स्टाइलिश लगती हैं.
एकशा को बाइक्स का काफी शौक है. वह प्रोफेशनल बाइक राइडर हैं. उनके भाई ने उन्हें बाइक चलानी सिखाई थी.
एकशा कई नेशनल टूर्नामेंट में सिक्किम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
एकशा प्रोफेशनल बॉक्सर भी हैं. उन्होंने बॉक्सिंग में कई मेडल जीते हैं.
एकशा काफी अच्छी डांसर भी हैं. अपनी रीजनल ड्रेस में उन्होंने कई डांस वीडियोज पोस्ट किए हुए हैं.