सर्जरी नहीं, यूं घटाया 130 किलो वजन, अदनान सामी ने खुद खोला राज
कभी 250 किलो के थे अदनान, खुद भी नहीं कर पाते थे अपना काम
फिर अचानक ऐसा किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, देखकर सब हैरान
कई लोग सर्जरी को मानते हैं अदनान की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का राज
आखिरकार अदनान सामी ने खुद बताया कैसे किया उन्होंने यह कमाल
अदनान सामी ने बताया कि डॉक्टर ने दे दी मौत तक की चेतावनी
अदनान के पिता ने इमोशनल होकर दी थी वजन कम करने की सलाह
पिता को इमोशनल होता देख अदनान सामी ने किया था वजन घटाने का वादा
Pic Credit: urf7i/instagramवजन घटाने के लिए अमेरिका जाकर एक न्यूट्रीनिस्ट की ली अदनान ने मदद
Pic Credit: urf7i/instagramन्यूट्रीनिस्ट ने खानपान समेत अदनान सामी की बदल दी थी पूरी लाइस्टाइल
Pic Credit: urf7i/instagramकड़ी मेहनत और लगन के बाद अदनान हो गए वजन घटाने में कामयाब
Pic Credit: urf7i/instagram