9 Jan 2024
Credit: FreePic
हर कोई चाहता है कि वह अधिक समय तक जवान दिखे. लेकिन कई लोग गलत खान पान और लाइफस्टाइल के कारण कम उम्र में ही बूढ़े दिखने लगते हैं.
Credit: FreePic
उनका शरीर कमजोर हो जाता है, हमेशा थकान बनी रहती है, स्किन डल हो जाती है और बाल गिरने लगते हैं या सफेद होने लगते हैं. ये सारे लक्षण दिखाते हैं कि आपकी उम्र तेजी से बढ़ रही है.
Credit: FreePic
ऐसे में आपके शरीर का एक बॉडी पार्ट है जिसे अगर आप सुरक्षित रखेंगे तो उम्र बढ़ने की प्रोसेस को धीमा किया जा सकता है.
Credit: FreePic
उस बॉडी पार्ट का नाम है 'स्केलेटल मसल्स मास' (कंकाल की मांसपेशियों का द्रव्यमान). स्केलेटल मसल्स यानी हमारे शरीर का मसल्स.
Credit: FreePic
दरअसल, उम्र बढ़ने का असर शरीर के सभी अंगों और प्रणालियों पर पड़ता है, खासकर स्केलेटल मसल्स मास पर. जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारी मांसपेशियों में भी परिवर्तन होते हैं.
Credit: FreePic
बढ़ती उम्र के साथ मसल्स की कार्यक्षमता कम होती जाती है जो शरीर में इंटरनल चैंजेज और स्टेम सेल के स्थान में परिवर्तन के कारण होती है. अगर आपको अपने इस मसल्स मास को सुरक्षित रखना है तो कुछ तरीके अपनाने होंगे.
Credit: FreePic
एक न्यूट्रिशनिस्ट ने अपने एक इंस्टाग्राम वीडियो में बताया है कि एजिंग के लिए स्केलेटल मसल्स मास को सही रखना काफी जरूरी है और इसके लिए आप कुछ काम कर सकते हैं.
Credit: FreePic
हर महिला पुरुष, आपको स्ट्रेंथ ट्रेनिंग जरूर करनी चाहिए. इससे मसल्स मास मेंटेन रहता है. रिसर्च कहती हैं कि 30 साल की उम्र के बाद हर 10 साल में शरीर का 1 प्रतिशत मसल्स मास कम होने लगता है. इससे बचने के लिए वेट ट्रेनिंग करें.
Credit: FreePic
शाकाहारी या इंडियन डाइट से पर्याप्त प्रोटीन लेना चुनौतीपूर्ण हो सकता है और आप तो जानते ही हैं कि मसल्स को मेंटेन करने के लिए प्रोटीन की जरूरत अधिक होती है. इसलिए नॉर्मल इंसान को भी 1 ग्राम प्रतिकिलो बॉडीवेट के मुताबिक प्रोटीन लेना चाहिए.
Credit: FreePic
मसल्स को रिकवरी के लिए आराम की काफी जरूरत होती है और आजकल के लोग काफी कम सोते हैं. मसल्स को रिकवरी के लिए कम से कम 7-8 घंटे की गहरी नींद जरूरी है.
Credit: FreePic
अपने शरीर को न्यूट्रिशन देने के लिए प्रोटीन, फाइबर, हेल्दी फैट, विटामिन और मिनरल्स वाली चीजें खाना चाहिए.
Credit: FreePic