क्यों आते हैं मरने वाले सपने, एक्सपर्ट ने बताया क्या होता है इनका मतलब

28 July 2023

Credit: Pixabay

कई लोग रात में सोते समय सपने देखते हैं और यह काफी कॉमन है.

सपने आना है कॉमन

सपने उस समय आते हैं, जब इंसान ना तो पूरी तरह सो रहा होता है और ना ही पूरी तरह जाग रहा होता है.

कब आते हैं सपने?

Credi: Instagram

एक्सपर्ट्स की मानें तो सोते हुए भी दिमाग सक्रिय अवस्था में रहता है, जिसकी वजह से सपने आते हैं.

Credi: Instagram

हाल ही में एक स्लीप एक्सपर्ट ने बताया है कि लोगों को मौत के सपने क्यों आते हैं. इन सपनों में अपने किसी खास या फिर खुद को भी मरता हुआ देख सकते हैं.

Credi: Instagram

टैरो कार्ड रीडर और राइटर वेलेरिया रूएलस ने कॉस्मोपॉलिटन के एक आर्टिकल में कहा, 'मृत्यु के सपनों को अगर सकारात्मक रूप से देखकर उनका विश्लेषण किया जाए तो उनसे जीवन की बारीकी से जांच करने में मदद मिल सकती है.'

Credi: Instagram

राइटर वेलेरिया रूएलस ने 5 तरह की मौत के सपनों के बारे में बताया है जिससे पता चला कि उनका क्या मतलब हो सकता है.

Credi: Instagram

रुएलस के मुताबिक, 'अगर आप सपने में अपने आपको हिंसक तरीके से मरता देख रहे हैं तो वह आपको सावधान रहने, तुरंत दुश्मनों पर नजर रखने का संकेत देता है. लेकिन अगर आप नॉर्मल तरीके से मरते हैं तो वह जीवन में आगे बढ़ने, ग्रेजुएट होने या फिर आध्यात्मिक जागृति का प्रतीक हो सकती है.

Credi: Instagram

1. अपने आपको मरते हुए देखना

रुएलस का कहना है कि अगर कोई किसी अपने को सपने में मरते हुए देखता है तो वह सामने वाले के घर या शहर छोड़ने का संकेत हो सकता है.

Credi: Instagram

2. खास को मरते हुए देखना

रुएलस का कहना है कि अगर कोई किसी पालतू जानवर को मरते हुए देखता है तो वह दुख या किसी के छोड़कर जाने का संकेत हो सकता है.

Credi: Instagram

3. किसी पालतू जानवर को मरते हुए देखना

रुएलस ने बताया अगर सपने में अपने को मरते हुए देखने से पहले अगर किसी की नींद खुल जाती है तो इसका मतलब ये होता है कि आपको कुछ बातों का पता लगाना है. बातें सीखने वाली भी हो सकती हैं कि आपको कैसे फैसले लेना है और कैसे जीवन जीना है.

Credi: Instagram

4. सपने में मरने से नींद खुल जाना

रूएलस कहते हैं कि आमतौर पर मौत के सपने आने का संकेत है कि आप चिंतित हैं. इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आपको पर्याप्त आराम नहीं मिल रहा है. 

Credi: Instagram

5. मौत के बार-बार सपने आना