स्मृति ईरानी टीवी की एक्ट्रेस होने के साथ ही पॉलिटिशियन भी हैं.
स्मृति ईरानी की साल 2001 में जुबिन ईरानी से शादी हुई थी. जिनसे उन्हें शनैल, जोइश और जोहर नाम के तीन बच्चे हैं.
जोइश अपनी मां की ही तरह काफी खूबसूरत हैं और स्मृति उन्हें काफी ज्यादा प्यार करती हैं.
अक्सर अपने पोस्ट में स्मृति जोइश के प्रति अपने प्यार को दिखाती रहती हैं.
स्मृति ईरानी की बेटी जोइश अभी 19 साल की है.
आपको बता दें कि जोइश एक स्पोर्टस पर्सन है. इसके अलावा उनका नाम लिम्का बुक्स में दर्ज है.
जोइश कराटे में ब्लैक बेल्ट है.
जोइश ने कराटे वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक भी जीता है.
जोइश को कुकिंग का बहुत शौक है. जोइश कई तरह के रेस्टोरेंट्स में भी बतौर शेफ काम कर चुकी हैं.