ZOISH IRANI PHOTOS
aajtak logo

क्या आपने देखा है स्मृति ईरानी की बेटी जोइश को? मां की है बेहद लाडली

ZOISH IRANI PHOTOS


स्मृति ईरानी टीवी की एक्ट्रेस होने के साथ ही पॉलिटिशियन भी हैं. 

ZOISH IRANI PHOTOS


स्मृति ईरानी की साल 2001 में जुबिन ईरानी से शादी हुई थी. जिनसे उन्हें शनैल, जोइश और जोहर नाम के तीन बच्चे हैं.

ZOISH IRANI PHOTOS


जोइश अपनी मां की ही तरह काफी खूबसूरत हैं और स्मृति उन्हें काफी ज्यादा प्यार करती हैं. 

अक्सर अपने पोस्ट में स्मृति जोइश के प्रति अपने प्यार को दिखाती रहती हैं. 


स्मृति ईरानी की बेटी जोइश अभी 19 साल की है. 


आपको बता दें कि जोइश एक स्पोर्टस पर्सन है. इसके अलावा उनका नाम लिम्का बुक्स में दर्ज है.



जोइश कराटे में ब्लैक बेल्ट है.


जोइश ने कराटे वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक भी जीता है.


जोइश को कुकिंग का बहुत शौक है. जोइश कई तरह के रेस्टोरेंट्स में भी बतौर शेफ काम कर चुकी हैं.