केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फनी पोस्ट शेयर करती हैं.
उनके मजेदार मीम्स और वीडियो फैंस को बहुत पसंद आते हैं. इन्हें वो खास कैप्शन भी देती हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए स्मृति ने लिखा है, 'इसे कहते हैं मजा नी लाइफ.'
जेठालाल का ये मजेदार मीम शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'जब बहुत बिजी सोमवार का दिन रविवार को कॉल कर रहा हो.'
ये फोटो शेयर करते हुए स्मृति ने लिखा है, 'जब साड्डा कुत्ता टॉमी नहीं बल्कि शेरू हो.'
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'जो पहुँच के पार है , वहीं पर बहार है …#फूल न तोड़ें'
स्मृति अपने डेली लाइफ के अपडेट भी फैंस को देती हैं.
बच्चों के साथ उनका कनेक्शन काफी गहरा है और वो उन्हें अपनी ताकत बताती हैं.
स्मृति दोस्तों के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं और फोटोज के साथ उनका आभार जताती हैं.