13 July, 2022

सोहा ने बेटी के साथ क्यूट अंदाज में मनाई ईद

एक्ट्रेस सोहा अली खान की बेटी इनाया बहुत प्यारी हैं. लोग इनाया के क्यूटनेस के दीवाने हैं.

बेटी के साथ ईद मनाते सोहा का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है.

मां पर फूल बरसाती इनाया का ये प्यारा अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

मां-बेटी की इस क्यूट बॉन्डिंग पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

दोनों ने एक ही कलर का शरारा पहना है जो उनके लुक को और खास बना रहा है.

ये वीडियो शेयर करते हुए सोहा ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी है.

सोहा और इनाया लोगों को परफेक्ट मदर-डॉटर गोल्स देती हैं.

पेरेंट्स के साथ इनाया अक्सर मस्ती करती दिखाई देती हैं.

लंदन की सड़कों पर कालाकारी करती इनाया का ये वीडियो भी फैंस को बहुत पसंद आया था.

इनाया यहां अपनी मां के साथ लंदन के पार्क में पिकनिक मना रही हैं.

पिता कुणाल खेमू भी बेटी के साथ अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...