सोहा और कुणाल पेरेंटिंग में रखते हैं इन बातों का ख्याल, आप भी दें ध्यान

15 सितंबर, 2022

सोहा अली खान और कुणाल खेमू सोशल मीडिया पर अक्सर पेरेंटिंग टिप्स शेयर करते रहते हैं. 

सोहा और कुणाल की शादी साल 2015 में हुई और 2017 में उनकी बेटी इनाया का जन्म हुआ.

सोहा और कुणाल  सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज के जरिए अपने फैन्स के लिए पेरेंटिंग टिप्स शेयर करते रहते हैं

इनाया की फोटोज और वीडियोज लोगों को काफी पसंद भी आती हैं.

अगर आप भी नए पेरेंट्स हैं  हम आपके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और कुणाल खेमू के कुछ पेरेंटिंग टिप्स शेयर कर जा रहे है.

जरूरी है कि छोटी उम्र से ही पेरेंट्स को बच्चों को यह सिखाना चाहिए कि वह कैसे योग और मेडिटेशन के जरिए अपने अपने दिमाग पर काबू पा सकते हैं. 


दिमाग और  एक्शन पर काबू पाना

जब भी आपके पास समय हो अपने बच्चे को किसी नई जगह पर लेकर जाएं और उन्हें दुनिया दिखाएं. ट्रैवलिंग, बच्चों को नई चीजें सीखने में मदद कर सकती है.

बच्चों के साथ करें ट्रैवल

बच्चे की रूचि जिस भी चीज में हो उसे सिखाएं और उसे बेहतर करने के लिए उसकी मदद करें. इसके अलावा बच्चे को नई-नई चीजें भी सिखाएं.

छोटी उम्र में उन्हें सिखाएं नई चीजें

जरूरी है कि आप खुद कुछ ऐसा ना करें जिसे देखकर आपका बच्चा भी वही सब करने लगे. बच्चे के आगे हमेशा एक्टिव रहे और कुछ क्रिएटिव करने की कोशिश करें.

बच्चों के लिए आदर्श बनें

कभी ना कभी ऐसा समय आता है जब बच्चों को अकेले रहना पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि आप बच्चों को छोटी उम्र से ही घर के काम करने की आदत डालें.

बच्चों को घर के काम सिखाएं