सोहा अली खान ऐसे रखती हैं खुद को फिट

12th October 2021  By: Sachin Dhar Dubey
Pic Credit: Sakpataudi instagram



42 की उम्र में सोहा अली खान की फिटनेस काबिलेतारीफ है. इसके लिए वे काफी मेहनत करती हैं.

सोहा का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी फिटनेस वीडियोज से भरा हुआ है.

वे खुद को तो फिट रखती ही हैं, साथ ही अपने फैंस को भी इंस्पायर करती रहती हैं.


 इसके अलावा सोहा अपने वर्कआउट में योगा को जरूर शामिल करती हैं. साथ ही मन की शांति के लिए मेडिटेशन भी करती हैं.

 डम्बल स्क्वैट्स, डम्बल रिवर्स लंजेस, किक एक्सरसाइज, लाइट वेट लिफ्टिंग भी सोहा के एक्सरसाइज़ का हिस्सा हैं.

सोहा बॉलीवुड की सबसे फिट और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं.


वर्क फ्रंट की बात करें तो सोहा ने फिल्मों से काफी समय से ब्रेक ले रखा है.

सोहा के फैन जल्द ही उन्हें दोबारा बड़े पर्दे पर वापसी करते हुए देखना चाहते हैं.

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...