बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही उनके फैन्स भी सोनाक्षी और जहीर को उनकी नई जिंदगी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
सोनाक्षी और जहीर की शादी से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं जिसमें उन दोनों की ड्रेसिंग की फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं.
सोनाक्षी ने अपनी शादी पर अपनी मां की 44 साल पुरानी आइवरी कलर की साड़ी और ज्वैलरी पहनी थी. वहीं, जहीर भी सेम कलर के कुर्ते में नजर आए.
वहीं, सोनाक्षी ने अपने रिसेप्शन में सुनहरे बॉर्डर वाली लाल बनारसी साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
वो गले में खूबसूरत पन्ना और कुंदन का चोकर और कान में झुमका पहने नजर आईं. मांग में सिंदूर लगाए, लाल साड़ी और खूबसूरत से हरे रंग के गले के चोकर में सजी सोनाक्षी का ये लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
सोनाक्षी से पहले कई एक्ट्रेस अपनी शादी के मौके पर लाल रंग की साड़ी पहने नजर आईं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ अपनी शादी के रिसेप्शन में लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी. उन्होंने इसके साथ भारी जड़ाऊ सेट और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे.
एक्ट्रेस पत्रलेखा ने भी राजकुमार राव के साथ अपनी शादी के दिन पर लाल रंग की साड़ी का चुनाव किया था जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं.
अपनी शादी पर दिया मिर्जा ने भी लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने हैवी चोकर, ईयरिंग्स, मांग टीका और मैचिंग कंगन पहने थे.
एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपनी शादी के मौके पर अपनी मां की शादी की गोल्डन काम वाली लाल साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.