प्रेग्नेंसी के दौरान 35 किलो बढ़ा था सोनम कपूर का वजन, ऐसे किया वेट लॉस

2 Aug 2024

फिल्म 'सांवरिया’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली सोनम कपूर कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल, सोनम कपूर मदरहुड पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं.

Credit- Instagram

सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी. शादी के करीब 4 सालों बाद अगस्त 2022 में सोनम ने बेटे 'वायु' को जन्म दिया.

Credit- Instagram

एक हालिया इंटरव्यू में सोनम ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उनका वजन 35 किलो बढ़ गया गया था. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है.

Credit- Instagram

सोनम ने बताया, 'प्रेग्नेंसी के दौरान मेरा वजन 35 किलो बढ़ गया था. इसलिए क्योंकि जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो मैं 35 साल से ऊपर थी और प्रेग्नेंसी के शुरुआती 3 महीनों में मुझे प्रोजेस्ट्रॉन के शॉट्स लेने पड़े.'

Credit- Instagram

सोनम ने बताया कि इसी वजह से उनका वजन बढ़ गया था. हालांकि, सोनम कपूर ने प्रेग्नेंसी के बाद वजन कम कर लिया था.

Credit- Instagram

उन्हें अपना वजन कम करने में डेढ़ साल लगे. वजन कम करने के दौरान वो खूब एक्सरसाइज करती थीं और डाइट पर भी खास ध्यान दिया.

Credit- Instagram

प्रेग्नेंसी के दौरान सोनम ने अपनी डाइट का खास ख्याल रखा और खुद को हाइड्रेटेड रखने की कोशिश की. उन्होंने बताया, 'मैं खूब सारा पानी पीती थी और तरबूज, आम जैसे फल खाती हैं.'

Credit- Instagram

डॉक्टर्स के मुताबिक, प्रोजेस्ट्रॉन शॉट्स शरीर में वाटर रिटेंशन बढ़ा देते हैं जिससे वजन बढ़ता है. इसके शॉट्स लेने के बाद भूख भी बढ़ जाती हैं और पेट के आसपास ज्यादा चर्बी जमा हो जाती हैं.

Credit- Instagram

35 साल से ऊपर की कुछ महिलाओं में प्रोजेस्ट्रॉन शॉट्स इसलिए दिए जाते हैं ताकि मिसकैरिज का खतरा कम हो और प्रेग्नेंसी से जुड़ी कॉम्पिकेशंस कम हो जाएं.

Credit- Instagram