सोनम कपूर लंदन में अपने बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा के साथ रहती हैं.
सोनम ने अपने फैन्स को लंदन वाले घर का ऑनलाइन टूर कराया है.
VC:Architectural Digest/instagramलिविंग रूम में वेलवेट सोफे पर लेटकर सोनम ने आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है.
Photo:Architectural Digest/instagramनए फोटोशूट में सोनम ने अपने घर की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
Photo:Architectural Digest/instagramतस्वीरें बताती हैं कि सोनम का घर किसी महल से कम नहीं है.
Photo:Architectural Digest/instagramघर के दरवाजों की डिजाइन बिल्कुल शाही अंदाज में की गई है.
Photo:Architectural Digest/instagramघर के बाथरूम को ब्लू और गोल्डन कलर के टेक्सचर से सजाया गया है.
Photo:Architectural Digest/instagramसोनम के बेडरुम की झलक देखकर आप इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
Photo:Architectural Digest/instagramघर के दरवाजे डीप ग्रीन कलर के हैं. पूरे घर को एंटिक लुक दिया गया है.
Photo:Architectural Digest/instagramसोनम का घर बहुत बड़ा नहीं है लेकिन उन्होंने इसे बहुत खूबसूरती से सजाया है.
Photo:Architectural Digest/instagramइस फोटो में आप खूबसूरत डायनिंग एरिया देख सकते हैं.
Photo:Architectural Digest/instagram