18 दिसंबर, 2022 By: Pragya kashyap

ये है सोनम कपूर का फिटनेस सीक्रेट, इस तरह बनाया है टोन्ड फिगर

ऐक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी सुंदरता के साथ ही फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं.

PC: Instagram

सोनम का नाम बॉलीवुड की सबसे फिट ऐक्ट्रेस में गिना जाता है.

PC: Instagram

अपने बेटे के जन्म के कुछ समय बाद ही शेप में लौटीं सोनम को देखकर हर कोई हैरान रह गया था.

PC: Instagram

हाल ही में सोनम ने अपने फैन्स के लिए कसरत करते हुए एक विडियो शेयर किया था.

PC: Instagram

विडियो में वो अपनी ट्रेनर के साथ पिलाटे करती नजर आ रही थीं.

PC: Instagram

सोनम का वजन प्रेग्नेंसी की वजह से काफी बढ़ गया था लेकिन पिलाटे की मदद से वो फिर शेप में लौट आई हैं.

PC: Instagram

सोनम ने अपने बेटे के जन्म के दो महीने बाद ही अपनी फिटनेस पर काम शुरू कर दिया था.

PC: Instagram

सोनम फिटनेस प्रेमी मानी जाती हैं और पिलाटे उनके वर्कआउट रूटीन का अहम हिस्सा है

PC: Instagram

पिलाटे बॉडी को लचीला बनाता है और टोन्ड फिगर पाने में मदद करता है.

PC: Instagram

पिछले कुछ समय में पिलाटे ने कई सेलिब्रिटीज के फिटनेस रूटीन में जगह बनाई है.

PC: Instagram