21 feb 2025
Credit: instagram
सोनू सूद 52 साल के हैं और उनकी लंबाई 6 फिट 2 इंच है. वह अभी भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं.
Credit: Instagram
सोनू ने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उनकी इतनी अच्छी बॉडी शाकाहारी डाइट से बनी है.
Credit: Instagram
सोनू ने एक पॉडकास्ट शो में बताया था, 'मेरी बॉडी में कहीं ना कहीं पेरेंट्स का भी थोड़ा योगदान है. एक पंजाबी का डीएनए था. मेरे दादा बड़े स्ट्रांग थे. तो मैं परिवार का अकेला ऐसा मेंबर हूं जिसने आजतक नॉन वेज टच तक नहीं किया है.'
Credit: Instagram
'दारू आज तक टच नहीं की. पार्टी में बिल्कुल जाता नहीं हूं.'
Credit: Instagram
'मुझे याद है, जब पहले मैं जब नागपुर में था तो मुझे पता नहीं था प्रोटीन क्या होते हैं, कार्ब क्या होते हैं. मैं उस समय ब्रेड का पूरा पैकेट, बटर की पूरी टिकिया खाता था. मुझे लगता था इससे ताकत आती है.'
Credit: Instagram
'इसके अलावा एक कच्चा दूध का पैकेट लेता था. उसे फाड़ा और सीधा मुंह में डालकर पी लिया. फिर अंडे खा लिए तो मुझे लगता था इससे ताकत आती है.'
Credit: Instagram
'मैं एग व्हाइट्स खा लेता हूं. मेरे घर में जो बनता है खा लेता हूं. मैं कभी कोई डिमांड नहीं करता. अगर कोई मुझे दाल-राइस दे दे तो मैं पूरी लाइफ उसे खा लेता हूं.'
Credit: Instagram
'मैं प्री वर्कआउट ले लेता हूं. कई बार प्रोटीन भी ले लेता हूं लेकिन वो तब लेता हूं जब खाना नहीं मिल पाता.' तब से आज तक आज तक जिम नहीं छोड़ा. मैं साल के 365 दिन जिम जाता हूं.'
Credit: Instagram
'जो लोग कहते हैं कि वेजिटेरियन डाइट से बॉडी नहीं बन सकती वो गलत है.'
Credit: Instagram