साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं और अपने इस प्रेग्नेंसी टाइम को काफी ज्यादा एंजॉय कर रहे हैं.
हाल ही में उपासना कामिनेनी ने प्रेग्नेंसी को लेकर सदियों से चले आ रहे मिथ्यों पर बात की है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में उपासना ने प्रेग्नेंसी को लेकर कई खुलासे किए हैं. साथ ही उपासना ने ये भी बताया कि कैसे वह प्रेग्नेंसी और करियर को एक साथ मैनेज कर रही हैं.
एक वेबसाइट से बात करते हुए उपासना ने बताया कि कैसे प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी उन्हें पुराने कपड़े आसानी से फिट आ रहे हैं.
उपासना ने बताया कि मैं अपनी इस प्रेग्नेंसी जर्नी को काफी ज्यादा एंजॉय कर रही हूं और बिना किसी डर के आराम से घूम रही हूं.
उपासना ने बताया कि वह अपने डॉक्टर की हर बात को फॉलो कर रही हैं कि उन्हें इस दौरान क्या खाना है और कितना खाना है.
उपासना ने कहा कि प्रेग्नेंसी में मैं दो लोगों के हिसाब से खाना नहीं खाती. मैं, सिर्फ उतना खाती हूं जितनी मुझे भूख होती है. इसी के चलते में आसानी ने अपने नॉर्मल कपड़ों में फिट हो रही हूं.
उपासना ने बताया कि मैं अपने नॉर्मल कपड़ों में ही आसानी से फिट हो रही हूं, जिससे मुझे काफी अच्छा लग रही है और मैं इस जर्नी को काफी ज्यादा एंजॉय भी कर रही हूं.
बता दें कि उपासना कामिनेनी काफी सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन हैं. इसके अलावा उपासना काफी धार्मिक भी हैं. वह अपोलो लाइफ की वाइस चेयरपर्सन और B Positive मैगजीन की एडिटर-इन-चीफ भी हैं.बात की है.