साउथ एक्ट्रेस जो हैं फिटनेस फ्रीक, सामंथा और रश्मिका भी शामिल
(Image credit: Instagram/Samantha Ruth Prabhu)आजकल कई लोग हिंदी फिल्मों के साथ साउथ मूवीज को भी देखना पसंद करते हैं.
साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्में बॉलीवुड की फिल्मों पर भी भारी पड़ रही हैं.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और एक्ट्रेस की काफी फैन फॉलोइंग है.
साउथ एक्टर्स के साथ एक्ट्रेस भी अपनी फिजिक का काफी ध्यान रखती हैं और जिम में घंटों पसीना बहाती हैं.
फेमस साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु फिटनेस फ्रीक हैं. वह रोजाना जिम जाती हैं और क्लीन डाइट लेती हैं.
रश्मिका मंदाना की फिटनेस देखकर कोई भी कह सकता है कि वह क्लीन डाइट लेती हैं और रोज वर्कआउट करती हैं.
तमन्ना भाटिया रोजाना जिम जाती हैं और वह वेट ट्रेनिंग के अलावा कार्डियो एवं HIIT भी करती हैं.
कीर्ति सुरेश रोजाना योग करती हैं और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं. वह बैलेंस डाइट लेती हैं.
श्रुति हासन काफी मुश्किल योग पोज भी कर लेती हैं. योग के साथ वह अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज भी करती हैं.
पूजा हेगड़े साउथ की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस में से एक हैं. वह जिम जाना कभी मिस नहीं करतीं.