स्पर्म फ्रीज कराने में पुरुषों को कितना खर्च आएगा? IVF एक्सपर्ट ने बताया

अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खराब खानपान, अधिक ड्रिंकिंग-स्मोकिंग और अन्य कारणों से कम उम्र के पुरूष भी इससे प्रभावित होने लगे हैं.

खराब लाइफस्टाइल

इसके कारण स्पर्म फ्रीज करा रहे हैं ताकि आगे चलकर उन्हें बच्चे पैदा करने में कोई परेशानी न हो.

पुरुष करा रहे स्पर्म फ्रीज

पुरूषों में इन्फर्टिलिटी के लक्षण शरीर में फिजिकल रूप से तो दिखाई नहीं देते लेकिन उनका स्पर्म काउंट कम हो जाता है. ऐसे में पुरुष स्पर्म फ्रीज कैसे करा सकते हैं, इसमें कितना खर्च आता है, प्रोसेस क्या है इस बारे में जान लीजिए.

स्पर्म फ्रीजिंग, यानी शुक्राणु को फ्रीज करना. यह एक वैज्ञानिक प्रोसेस है जिसके माध्यम से पुरुष अपने शुक्राणुओं को फ्रीज करा देते हैं और उनका भविष्य में यूज कर सकते हैं. इसे क्रायोप्रिजर्वेशन या स्पर्म बैंकिंग भी कहा जाता है.

स्पर्म फ्रीजिंग क्या है?

जिन लोगों का कैंसर का इलाज चल रहा है, उम्र बढ़ रही है, खराब लाइफस्टाइल है, इन्फर्टिलिटी वाली लाइफस्टाइल आदतें हैं, जो भविष्य में बच्चा चाहते हैं, खतरनाक जॉब वाले लोगों को स्पर्म फ्रीजिंग की सलाह दी जाती है.

स्पर्म फ्रीजिंग की प्रोसेस काफी आसान है. इसमें पुरुषों को लैब या क्लिनिक में जाकर सैंपल देना होता है. इसके बाद सैंपल में स्पर्म की संख्या, स्पर्म हेल्थ, और मोटिलिटी (सक्रियता) की जांच की जाती है.

स्पर्म फ्रीजिंग की प्रोसेस

अगर स्पर्म मापदंडों पर सही उतरता है तो उसे क्रायोप्रिजर्वेशन के लिए तैयार किया जाता है और फिर उसे भविष्य में यूज के लिए स्टोर किया जा सकता है.

IVF विशेषज्ञ डॉ. गौरी अग्रवाल (Dr. Gauri Agarwal) ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि पुरुषों को स्पर्म फ्रीज कराने में लगभग 5 हजार रुपये का खर्च आता है.

स्पर्म फ्रीजिंग का खर्चा

हालांकि इससे कुछ जोखिम हो सकते हैं जैसे शुक्राणु की क्वालिटी की कमी, भविष्य में स्पर्म का उपयोग करने की क्षमता, फाइनेंसिअल स्थिति. हालांकि, इन जोखिमों को समझना और सही फैसला लेने के लिए एक्सपर्ट की सलाह लें.