फ्री वाली इन 3 चीजों से श्रद्धा कपूर की स्किन करती है ग्लो! खुद बताया सीक्रेट

4 Sep 2024

Credit: Instagram/Shraddhakapoot

श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी मूवी 'स्त्री 2' के कारण चर्चा में बनी हुई हैं.

Credit: Instagram/Shraddhakapoot

श्रद्धा मूवी के कई वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Credit: Instagram/Shraddhakapoot

श्रद्धा कपूर से 'द लल्लनटॉप' के इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि उनका स्किन केयर रूटीन क्या है?

Credit: Instagram/Shraddhakapoot

इस सवाल का श्रद्धा कपूर ने जवाब दिया, 'मैं कोशिश करती हूं कि खूब सारा पानी पियूं क्योंकि पानी सबसे बेसिक चीज है.'

'स्किन को हाइड्रेट करने के लिए पानी काफी जरूरी है.'

'मुझे लगता है जब मैं अच्छे से सोती हूं, तब मैं फ्रेश लगती हूं क्योंकि नींद भी काफी जरूरी है.'

Credit: Instagram/Shraddhakapoot

'और सबसे जरूरी चीज, खुश रहो लाइफ में. उससे बड़ा कोई स्किन केयर रूटीन है ही नहीं.'

Credit: Instagram/Shraddhakapoot

श्रद्धा को खाना काफी पसंद है. वह हर तरह का खाना पसंद है.

Credit: Instagram/Shraddhakapoot

अगर श्रद्धा की डाइट की बात करें तो उन्हें वेजिटेरियन खाना ज्यादा पसंद है. वह कभी-कभी अपनी डाइट में प्रोटीन फूड्स भी लेती हैं.

Credit: Instagram/Shraddhakapoot