सर्दियों के उलट गर्मियों की धूप में गीले कपड़ों को आसानी से सुखाया तो जा सकता है लेकिन कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है.
अगर आप गर्मियों में कपड़े सुखाते हुए कुछ चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं तो इसका नुकसान भी आपको मिल सकता है.
अगर आप कपड़ों का रंग फीका नहीं करना चाहते हैं तो धोने के बाद उन्हें हमेशा छांव वाली जगह पर सुखाने के लिए डालें.
खास बात है कि जब आप छांव में कपड़ों को डालेंगे तो लंबे समय तक आपके कपड़े सुरक्षित रहेंगे और ठीक से सूख भी जाएंगे.
चाहें तो आप सुबह के समय हल्की धूप में भी कपड़े सुखाने डाल सकते हैं, जब धूप बढ़ जाए तो कपड़ों को उतार लें.
वहीं अगर आप गर्मियों की तेज धूप से कपड़ों का नयापन बचाना चाहते हैं तो हमेशा उल्टा करके ही उन्हें फैलाएं.
जब कपड़ा उल्टा होता है तो धूप उस कपड़े पर सीधी तरह से नहीं पड़ती है. इस वजह से कपड़े पर कोई असर नहीं पड़ता है.
वहीं अगर आप इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो दिन की जगह रात के समय भी कपड़ों को धो सकते हैं.
रात में धोने के बाद आप कपड़ों को आराम से सुखा सकते हैं जो सुबह तक बिना किसी नुकसान ठीक तरीके से सूख भी जाते हैं.