भारत की ये 8 जगहें भयंकर गर्मी में भी ठंडी

20 May, 2022

भारत में कई जगहें ऐसी हैं जो भयंकर गर्मी में भी ठंडी रहती हैं. मई-जून में भी यहां का तापमान 25 डिग्री या उससे भी कम रहता है.

यहां तापमान 10 से 25 डिग्री सेल्सियस रहता है. यहां रिवर क्रॉसिंग, ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. 

तीर्थन वैली, हिमाचल प्रदेश

यहां तापमान 15 डिग्री से 23 डिग्री सेल्सियस रहता है. यहां बेहद खूबसूरत वॉटरफॉल भी है. 

चेरापूंजी, मेघालय

 ये जगह चाय के बागान, शांति और खूबसूरत नजारों के लिए जानी जाती है. यहां तापमान 20-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. 

कुन्नूर, तमिलनाडु

नेचर में खो जाना चाहते हैं तो यह जगह एकदम परफेक्ट है. गर्मियों के पीक में भी यहां तापमान 5 से 21 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. 

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

ट्रेकर्स, बैगपैकर्स और  नेचर लवर्स के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां का खीरगंगा ट्रेक भी काफी फेमस है. 

कसोल, हिमाचल प्रदेश

ये भारत की सबसे ठंडी जगहों में से एक है. यह बेस्ट स्कीइंग डेस्टिनेशन भी है.

औली, उत्तराखंड

ये बंगाल का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां आप मिरिक लेक, ऑरेज ऑर्चिड, बुंगकुलुं, चाय के बागान घूम सकते हैं.

मिरिक, वेस्ट बंगाल

यहां की प्राकृतिक सुदंरता हर किसी के मन को मोह सकती है. अगर आप घूमने के लिए कोई शांति वाली लोकेशन ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

गंगटोक
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...