14 August 2024
Credit: Instagram/Sunil Chhetri
सुनील छेत्री इंडियन प्रोफेशनल फुटबॉलर हैं जो अभी तक 254 गोल कर चुके हैं.
Credit: Instagram/Sunil Chhetri
सुनील छेत्री को भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.
Credit: Instagram/Sunil Chhetri
सुनील छेत्री हाल ही में हमारी सहयोगी वेबसाइट द लल्लनटॉप के न्यूज रूम में पहुंचे, जहां उन्होंने फिटनेस संबंधित कई चीजें बताईं.
Credit: Instagram/Sunil Chhetri
सुनील छेत्री ने बताया कि वह दिल्ली की कढ़ाके वाली ठंड में भी हमेशा ठंडे पानी से नहाते हैं.
Credit: Instagram/Sunil Chhetri
सुनील बताते हैं, 'सबसे पहले जो काम आप करें, वो करें ठंडे पानी से नहाएं. जितना ठंडा हो उतना अच्छा है.'
Credit: Instagram/Sunil Chhetri
'मरोगे नहीं ये मेरी गारंटी है. 6 महीने में थैंक यू बोलोगे, क्योंकि ये बेस्ट चीज है.'
Credit: Instagram/Sunil Chhetri
'अगर ठंडे पानी से नहा लिया तो न आपको कॉफी की जरूरत है और न किसी चीज की. कभी ट्राय कीजिए.'
Credit: Instagram/Sunil Chhetri
ठंडे पानी से नहाने से नोरेपिनेफ्राइन हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने और फैट को बर्न करने में बढ़ावा देता है.
Credit: Instagram/Sunil Chhetri
वहीं आइस बाथ के बारे में बात करते हुए कहा, 'रिकवरी फास्ट हो जाएगी और अगर किसी किसी को मोटापे से प्रॉब्लम है तो फैट लॉस में भी काम आता है.'
'मेरे से सुन लिया, अब डॉक्टर से भी सुन लेना एक बार. फिर फॉलो करना. मरोगे नहीं ये मेरी गारंटी है.'
Credit: Instagram/Sunil Chhetri
'दिल्ली में तो ठंड ज्यादा है और उसमें तो और भी अधिक मजा आएगा.'
Credit: Instagram/Sunil Chhetri