7 Jan 2024
Credit: Instagram
स्वामी रामदेव एक प्रसिद्ध योग गुरु, आयुर्वेदाचार्य हैं. वह योग और आयुर्वेदिक उपायों के लिए जाने जाते हैं.
Credit: Instagram
स्वामी रामदेव का जन्म 25 दिसंबर 1965 में हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के सैयदपुर गांव में हुआ था.
Credit: instagram
स्वामी रामदेव के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उन्होंने अपने दांत के बारे में एक खास बात बताई है.
Credit: instagram
वीडियो में स्वामी रामदेव डॉ. सुधीर गुप्ता के क्लीनिक में हैं और कह रहे हैं, 'आप सोच रहे होंगे, स्वामी रामदेव डेंटिस्ट के चक्कर में पड़ गए.'
Credit: instagram
'भगवान की कृपा माता पिता और गुरुओं के आशीर्वाद है और मैंने पुरुषार्थ भी किया है. पचास साल ऐसी कभी बीमार नहीं पड़ा.'
Credit: instagram
'डॉक्टर साहब मैं जब 33 साल पहले आपके पास आया था तो दांतों में से खून आ रहा था, सूजन थी पायरिया था.'
Credit: instagram
पायरिया को पेरियोडोंटाइटिस भी कहा जाता है, दांतों और मसूड़ों से जुड़ी एक बीमारी है. इसमें दांतों के टिश्यू कमजोर हो जाते हैं और सूजन के साथ दांत में खून आने लगता है.
Credit: instagram
स्वामी रामदेव ने आगे बताया, 'आपने मेरे दांतों की सफाई की थी. आपने मुझे बोला था, स्वामी जी ये पायरिया का परमानेंट ट्रीटमेंट तो है नहीं तो आप इसकी देखभाल करते रहो.'
Credit: instagram
'और इन्होने हमारी बात मानी और इनकी बात हमने मानी. हमने अपनी दांत ठीक कर लिए.'
Credit: instagram
'दांतों के लिए तीन बातें महत्वपूर्ण हैं. एक तो दांतों का ब्रश बहुत अच्छा होना चाहिए. दूसरा पेस्ट अच्छा होना चाहिए. फिर खाने के बाद कुल्ला जरूर करें.'
Credit: instagram