आमिर खान की बेटी आयरा खान ने 3 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी की.
शादी के बाद आयरा खान और नूपुर शिखरे ने रिसेप्शन पार्टी भी दी. इसमें बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां भी पहुंची.
इस रिसेप्शन में तारे जमीं में नन्हे ईशान का रोल करने वाले दर्शील सफारी भी अपनी ऑनस्क्रीन मां टिस्का चोपड़ा के साथ पहुंचे थे.
credit: tiscaofficial
रिसेप्शन में दर्शील काफी हैंडसम और स्मार्ट लग रहे थे. दर्शील ने ब्लू ब्लेजर और मैचिंग पैंट पहना था और इसे एक व्हाइट टीशर्ट के साथ पेयर किया था.
Credit: Credit name
26 साल के दर्शील सफारी ने अपने लुक्स से सभी को खूब इंप्रेस किया.
credit: dsafary instagram
दर्शील सफारी के हैंडसम लुक को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
Credit: Credit name
एक यूजर ने दर्शील की तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा ईशान हीरो बन गया है.
Credit: Credit name
बता दें तारे जमीं को रिलीज हुए तकरीबन 17 साल हो गए हैं.
Credit: Credit name
इस फिल्म में दर्शील की एक्टिंग को खूब सराहा गया था.
Credit: Credit name