12 December 2022 By: Mradul SIngh Rajpoot

Exclusive: तमन्ना भाटिया नूडल्स-मैगी खाकर भी हैं इतनी फिट! कोच ने बताई डाइट

तमन्ना भाटिया, साउथ और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की काफी फेमस एक्ट्रेस हैं. 

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना भाटिया अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी काफी फेमस हैं. 

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना भाटिया अपने आपको फिट रखने के लिए स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन और डाइट फॉलो करती हैं.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना भाटिया जब भी मुंबई में होती हैं वह सेलेब्रिटी कोच योगेश भाटेजा (𝐘𝐨𝐠𝐞𝐬𝐡 𝐁𝐡𝐚𝐭𝐞𝐣𝐚) से ट्रेनिंग लेती हैं.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

सोनू सूद के पर्सनल ट्रेनर और सेलेब्रिटी कोच योगेश भाटेजा ने Aajtak.in से बात करते हुए तमन्ना के फिटनेस रूटीन और डाइट के बारे में बताया.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तो आइए तमन्ना भाटिया का फिटनेस रूटीन भी जान लीजिए.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

योगेश भाटेजा बताते हैं 'तमन्ना मीडियम वेट से स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करती हैं, जिससे उन्हें मसल्स मेंटेन रखने में मदद मिलती है.'

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

योगेश ने आगे बताया, 'तमन्ना फंक्शनल ट्रेनिंग अधिक करती हैं. 20 मिनिट का कार्डियो और स्ट्रेचिंग उनके फिटनेस रूटीन का हिस्सा है.'

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना भाटिया फ्लेग्जिबिलिटी के लिए योग करना भी पसंद करती हैं. 

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

योगेश ने आगे बताया, ' लॉकडाउन में तमन्ना होम वर्कआउट और योग करती थीं.' 

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना डांस की प्रैक्टिस करती हैं जिससे काफी कैलोरी बर्न होती है.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

योगेश ने आगे बताया, 'तमन्ना की डाइट काफी सिंपल रहती है. वह घर का खाना पसंद करती हैं.'

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना ब्रेकफास्ट में स्मूदी लेती हैं जिसमें ग्रेनोला, बादाम मिल्क, बेरीज होती हैं. साथ में अंडे और सब्जियां लेती हैं.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना भाटिया लंच में दाल, चावल, सब्जी के साथ सलाद लेती हैं.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना भाटिया शाम को स्नैक्स में नट्स लेती हैं.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना डिनर में प्रोटीन रिच फूड लेती हैं. जैसे अंडे या चिकन और हरी सब्जियां लेना पसंद करती हैं.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना हर 10 दिन में चीट मील लेती हैं जिसमें वह अपनी पसंद से पिज्जा, नूडल्स, आइसक्रीम या डोनट्स लेना पसंद करती हैं. 

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना अपनी पर्याप्त मात्रा में पानी पीती हैं जिससे स्किन सही रहती है और डाइजेशन भी सही रहता है. 

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)

तमन्ना कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूर लेती हैं.

(Credit: Instagram/Tamannaah Bhatia)