'आशिक बनाया गर्ल' के लुक में लौटीं तनुश्री दत्ता, इस डाइट से कम किया 18 किलो वजन

PC: Instagram

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने अपना वजन कम किया है. 18 किलो कम करने के बाद वो अपने पुराने लुक में वापस आ गई हैं.

PC: Instagram

तनुश्री ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं जिसमें उनकी टोन्ड बॉडी देखकर हर कोई हैरान रह गया.

PC: Instagram

तनुश्री ने कहा, ''लोग सोचते हैं कि ये अचानक हुआ है, लेकिन ये अचानक नहीं है. मैं 2019 से इस पर काम कर रही थी.''

PC: Instagram

इससे पहले तनुश्री का वजन 80 किलो हो गया था जिसकी वजह से उन्हें कई बार आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी.

PC: Instagram

तनुश्री ने बताया कि वो एक बार उज्जैन के एक मंदिर में गईं जहां उन्होंने पूरे दिन उपवास रखा.

PC: Instagram

उपवास में उन्होंने बहुत हल्का और अच्छा महसूस किया जिसके बाद उन्होंने हर सोमवार व्रत रखना शुरू कर दिया.

PC: Instagram

इस दौरान वो रोजाना एक्सरसाइज भी करती थीं जिससे उनका वेट धीरे-धीरे कम होने लगा.

PC: Instagram

वेट लॉस से उत्साहित होने के बाद उन्होंने इंटेंस वर्कआउट शुरू कर दिया.

PC: Instagram

तनुश्री ने अपनी डाइट से कार्ब्स, चीनी, ग्लूटेन को हटा दिया और वो सिर्फ जूस, सूप और सलाद ही खाती थीं.

PC: Instagram

इस जर्नी में उन्होंने वेट ट्रेनिंग, इंटरमिटेंट फास्टिंग, योगा और स्विमिंग जैसी चीजें भी कीं जिसके बाद वो 80 से 62 किलो पर आ गईं.

PC: Instagram