तान्या खनिजोव भारत की लोकप्रिय ट्रैवल व्लॉगर हैं. तान्या को नई-नई जगहें एक्सप्लोर करने का शौक है.
व्लॉगिंग के जरिए तान्या लोगों को नई जगहों के बारे में बताती हैं.
तान्या ने दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उन्होंने 1.5 साल तक एडवरटाइजिंग कंपनी में नौकरी की.
ट्रैवेल का शौक पूरा करने के लिए तान्या ने नौकरी छोड़ दी. तान्या सोलो ट्रैवलर भी हैं और लोग उनकी हिम्मत की तारीफ करते हैं.
तान्या को एडवेंचर और नई-नई चीजें सीखना पसंद है. तान्या यूट्यूबर और फुल टाइम ट्रैवलर हैं.
इंस्टाग्राम पर तान्या के 2.46 लाख फॉलोवर्स और यूट्यूब पर 6.4 लाख सब्सक्राइबर्स हैं.
तान्या अकेले भी घूमने जाती हैं और ज्यादा से ज्यादा जगहों के बारे में बताने की कोशिश करती हैं.
तान्या की व्लॉगिंग सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है. अमेरिका, भूटान, नेपाल, ब्रिटेन समेत कई देशों पर भी तान्या ट्रैवल सीरीज बना चुकी हैं.
ट्रैवेल व्लॉग्स के अलावा तान्या सोलो ट्रैवलर के लिए टिप्स के कंटेट भी बनाती हैं.