kriti
logo

तारा सुतारिया के बेस्ट देसी लुक्स

27 January, 2022
kriti2

एक्ट्रेस तारा सुतारिया के फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट पर हर कोई फिदा है.

तारा हर इंडियन आउटफिट को बड़ी ही खूबसूरती से कैरी करती हैं.

tara

सूट, लाइट मेकअप और माथे पर बिंदी लगाए तारा बिल्कुल देसी लग रही हैं.

हेवी इयररिंग्स और ओपन हेयरस्टाइल में तारा का ये लुक सिंपल और क्लासी है.

लहंगे और खूबसूरत ज्वेलरी में तारा के इस लुक के फैंस दीवाने हैं.

tara2

सिल्वर रंग सिक्विन शिमरी साड़ी को तारा ने डीप वी नेक ब्लाउज के साथ मैच किया है.

मिनिमल मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल में तारा कमाल की दिख रही हैं.

ब्लाउज और पैंट के साथ इस ट्रेडिशनल लुक को तारा ने वेस्टर्न टच दिया है.

डिजाइनर अर्पिता मेहता की इस मल्टीकलर साड़ी में तारा कहर ढा रही हैं.

tara2

लहंगे में तारा का ये लुक काफी स्टाइलिश और ग्रेसफुल है.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...