तारा सुतारिया के बेस्ट लहंगा लुक्स

21 जनवरी, 2022

एक्ट्रेस तारा सुतारिया फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं.

बोल्ड ड्रेसेस हों या फिर एथनिक, तारा हर लुक में लाजवाब लगती हैं.

लहंगे में तारा किसी परी से कम नहीं लगती हैं. 

टाइट हेयर बन और पिंक-सिल्वर लहंगे में तारा बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

लहंगे में तारा काफी क्लासी और अट्रैक्टिव लगती हैं.

इस लहंगे को तारा ने चोकर, मिनिमल मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल के साथ कैरी किया है.

ब्लू और गोल्डन कलर के इस लहंगे में तारा काफी गॉर्जियस लग रही हैं.

व्हाइट लहंगे, गजरे और बड़े झुमकों में तारा परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक में हैं.

ब्लू कलर के इस लंहगे में तारा अपने क्लासी लुक से कहर ढा रही हैं.

इस पिंक कलर के लंहगे में तारा काफी स्टाइलिश और ग्रेसफुल लग रही हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...