12 January 2023 By: Mradul Singh Rajpoot

तेजस्वी प्रकाश फिटनेस के लिए पीती हैं खास ड्रिंक, जानें उनकी डाइट-वर्कआउट रूटीन

तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi prakash) 2021-2022 में 'बिग बॉस 15' की विनर रहीं.

(Credit: Instagram/Tejasswi prakash)

फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10 में भी पार्टिसिपेट कर चुकीं तेजस्वी प्रकाश बेहद फिट हैं.

(Credit: Instagram/Tejasswi prakash)

तेजस्वी प्रकाश 29 साल की हैं और फिट बने रहने के लिए स्ट्रिक्ट रूटीन फॉलो करती हैं.

(Credit: Instagram/Tejasswi prakash)

तो आइए तेजस्वी प्रकाश का फिटनेस और डाइट रूटीन जान लीजिए.

(Credit: Instagram/Tejasswi prakash)

तेजस्वी प्रकाश सुबह उठकर 3-4 गिलास गर्म पानी पीती हैं. 

(Credit: Instagram/Tejasswi prakash)

ब्रेकफास्ट में वह ओटमील, उबले हुए अंडे और फल खाली हैं.

(Credit: Instagram/Tejasswi prakash)

तेजस्वी प्रकाश लंच में फलियां, सलाद और ग्रीन वेजिटेबल्स खाती हैं. साथ में दाल, रोटी और चिकन होता है जो घर का बना होना चाहिए.

(Credit: Instagram/Tejasswi prakash)

ईवनिंग स्नैक्स में तेजस्वी प्रकाश प्रोटीन पाउडर और आलमंड मिल्क या पीनट बटर के साथ खजूर खाती हैं.

(Credit: Instagram/Tejasswi prakash)

डिनर में तेजस्वी प्रकाश सलाद, सब्जियां, सूप के साथ दाल-रोटी खाती हैं.

(Credit: Instagram/Tejasswi prakash)

तेजस्वी प्रकाश सुबह वर्कआउट से पहले ब्लैक कॉफी पीती हैं. उसमें 1 चम्मच कोकोनट ऑयल एड करती हैं. 

(Credit: Instagram/Tejasswi prakash)

तेजस्वी प्रकाश कार्डियो, रेजिस्टेंस ट्रेनिंग, बर्पी, क्रंचेस, हाई जंप और प्लैंक जैसी एक्सरसाइज करती हैं.

(Credit: Instagram/Tejasswi prakash)

तेजस्वी प्रकाश को पोल डांस काफी पसंद है. वह रूटीन में इस एक्टिविटी को भी शामिल करती हैं.

(Credit: Instagram/Tejasswi prakash)