start exploring

जरूर घूमें भारत के ये 10 खास आईलैंड

आईलैंड पर घूमने की बात हो तो भारतीयों को जेहन में सबसे पहले अंडमान निकोबार ही आता है. जबकि भारत ऐसे कई छिपे हुए आईलैंड का गढ़ है, जिन्हें आज से पहले बहुत कम ही एक्सप्लोर किया गया है...

...यानी इन आईलैंड की जानकारी ज्यादा लोगों को नहीं है. आइए आज आपको ऐसे 10 छिपे हुए आईलैंड के बारे में बताते हैं.


बारैन आईलैंड, अंडमान
साओ जैसिंटो, गोवा 
दीवर आईलैंड, गोवा
काव्वायी, केरल
माजुली आईलैंड, असम
उमानंदा आईलैंड, असम
सैंट मैरी आईलैंड, कर्नाटक
दीव, गुजरात
होप आईलैंड, आंध्र प्रदेश
क्वाइबल आईलैंड, तमिलनाडु

तो फिर देरी किस बात की है. अगर आप भी कहीं पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ये जगह आप के लिए बेस्ट साबित हो सकती हैं.