भूमिका चावला का बदल गया पूरा लुक

25 January, 2022

एक्ट्रेस भूमिका चावला फिल्म तेरे नाम में सलमान खान के साथ नजर आईं थीं.

निर्जरा के रोल में भूमिका की मासूमियत पर हर कोई फिदा हो गया था.

सालों बाद भूमिका अब एक बदले लुक में नजर आ रही हैं.

लेटेस्ट फोटो में भूमिका का स्टाइलिश अंदाज हर किसी को भा रहा है.

भूमिका यहां पर स्विमिंग पूल में मस्ती करती देखी जा सकती हैं.

खुले बालों और गॉगल्स में भूमिका का अंदाज काफी बदला लग रहा है.

ऑफ शोल्डर ड्रेस और बड़े इयररिंग्स में भूमिका का लुक काफी ग्लैमरस है.

भूमिका को एडवेंचर एक्टिविटीज काफी पसंद हैं. यहां उन्हें स्पीड बोट का मजा लेते देख सकते हैं.

स्कर्ट-टॉप में भूमिका के इस सिंपल लुक पर कोई भी मर मिटे.

अपने नेचुरल लुक और स्माइल से भूमिका हर किसी का दिल जीत लेती हैं.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...