सस्ते में घूमें थाईलैंड

भारत के लोगों के लिए थाईलैंड हमेशा से पसंदीदा पर्यटन स्थल रहा है. फुकेट, थाईलैंड के रोमांटिक शहरों में से एक है. 

फुकेट के होटल्स, बीच और एडवेंचर प्लेस अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. 

वैक्सीन लगवा चुके अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को फुकेट पर्यटन का अनोखा अवसर दे रहा है. 1 जुलाई से लोग यहां घूमने आ सकते हैं.

थाईलैंड के पर्यटन समूह ने एक कैंपेन शुरू किया है. इसके तहत होटल के कमरे बहुत ही कम कीमत पर दिए जाएंगे. 

इस कैंपेन का नाम 'वन-नाइट, वन-डॉलर' है. इस योजना के तहत होटल्स के इन कमरों की कीमत लगभग $1 यानी 72 रूपये होगी. 

इसमें होटल के कुछ कमरे केवल एक डॉलर प्रति रात के हिसाब से उपलब्ध कराए जाएंगे. 

आमतौर पर ये कमरे 1000 से 3000 baht प्रति रात या लगभग 2328 रुपये से 6984 रुपये के बीच दिए जाते हैं. 

इस दौरान नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. थाईलैंड पिछले 15 महीनों से कोरोना महामारी के कारण आर्थिक समस्या से जूझ रहा है. 

यहां लाखों की संख्या में लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं. ऐसे में केवल सामूहिक पर्यटन से ही आर्थिक व्यवस्था सुधरने की उम्मीद है.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...