अच्छी सेहत के लिए सही तरीके से बैठकर खाना बेहद जरूरी है. जिससे डाइजेशन की समस्याएं भी नहीं होती हैं.
आजकल खानपान की गलत आदतों के चलते पेट से जुड़ी बेहद गंभीर समस्याएं सामने आ रही है.
तो आइए सद्गुरु से जानते हैं कि भोजन करते समय बैठने का सबसे उचित तरीका क्या है.
बहुत से लोग लेट कर खाना खाते हैं, जो सबसे गलत तरीका है. लेट कर खाने से खाना डाइजेस्ट नहीं होता है और उससे एसिडिटी की समस्या उत्पन्न होने लगती है. इसलिए, लेटकर खाने की आदत तुरंत छोड़ दें.
आयुर्वेद के मुताबिक, जमीन पर बैठकर खाना सबसे अच्छा माना जाता है. इससे डाइजेशन ठीक रहता है.
खाना हमेशा सुखासन पोजीशन में बैठकर ही खाना चाहिए. इस पोजीशन में बैठने से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है.
सद्गुरु के मुताबिक "खाने के एक टुकड़े को 24 बार चबाना चाहिए". इससे खाने का स्वाद अच्छा आता है और खाना आसानी से पच जाता है.
सद्गुरु के अनुसार, खाना खाते समय बात नहीं करनी चाहिए. खाते समय बोलने से खाना गले में फंस जाता है जिससे दिक्कत हो जाती है.