29 Nov 2024
भारत में एक से बढ़कर एक पहलवान हुए जिन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमाया.
Credit: Instagram
दारा सिंह, गामा पहलवान भी उन्हीं में से एक थे. इन पहलवानों की डाइट के बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है.
Credit: Instagram
ऐसे ही एक पहलवान हुए दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली. वह हाल ही में द लल्लनटॉप के न्यूजरूम में इंटरव्यू के लिए पहुंचे.
Credit: Instagram
इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी डाइट के बारे में भी एक राज खोला.
Credit: Instagram
उनसे पूछा गया कि आपके बारे में फेमस है कि आप 55 अंडे, 5 किलो चिकन और 10 लीटर दूध डाइट में लेते थे, क्या ये बात सही है?
Credit: Instagram
द ग्रेट खली ने कहा, 'मैं बिल्कुल 50-55 अंडे खाता था. हर रोज चिकन खाता था और दूध पीता था और भी बहुत सारा प्रोटीन खाता था.'
Credit: Instagram
'अगर मेरे पास पैसे अधिक होते तो मैं और भी अधिक खाता. क्योंकि उस समय इतना तो आम लड़के भी खाते थे.'
Credit: Instagram
'40-50 अंडे तो वो भी खाते थे जो साढ़े पांच फिट के छोटे-छोटे लड़के होते थे.'
Credit: Instagram
'सिर्फ अंडे खाने से बॉडी नहीं बनती. लोगों को मेरे पीछे की मेहनत नहीं दिखती. मैंने काफी मेहनत की है.'
Credit: Instagram