'द ग्रेट खली' की धांसू डाइट...5 Kg चिकन, 50 अंडे और 10 लीटर दूध, क्या सच में वह इतना खाते हैं?

29 Nov 2024

भारत में एक से बढ़कर एक पहलवान हुए जिन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमाया.

Credit: Instagram

दारा सिंह, गामा पहलवान भी उन्हीं में से एक थे. इन पहलवानों की डाइट के बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है.

Credit: Instagram

ऐसे ही एक पहलवान हुए दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली. वह हाल ही में द लल्लनटॉप के न्यूजरूम में इंटरव्यू के लिए पहुंचे.

Credit: Instagram

इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी डाइट के बारे में भी एक राज खोला.

Credit: Instagram

उनसे पूछा गया कि आपके बारे में फेमस है कि आप 55 अंडे, 5 किलो चिकन और 10 लीटर दूध डाइट में लेते थे, क्या ये बात सही है?

Credit: Instagram

द ग्रेट खली ने कहा, 'मैं बिल्कुल 50-55 अंडे खाता था. हर रोज चिकन खाता था और दूध पीता था और भी बहुत सारा प्रोटीन खाता था.'

Credit: Instagram

'अगर मेरे पास पैसे अधिक होते तो मैं और भी अधिक खाता. क्योंकि उस समय इतना तो आम लड़के भी खाते थे.'

Credit: Instagram

'40-50 अंडे तो वो भी खाते थे जो साढ़े पांच फिट के छोटे-छोटे लड़के होते थे.'

Credit: Instagram

'सिर्फ अंडे खाने से बॉडी नहीं बनती. लोगों को मेरे पीछे की मेहनत नहीं दिखती. मैंने काफी मेहनत की है.'

Credit: Instagram