भारत में पहलवानी या कुश्ती का खेल सालों पहले से चला आ रहा है इसलिए भारत में भी एक से बढ़कर एक पहलवान हुए हैं.
दारा सिंह, गामा पहलवान के बाद पंजाब के 'द ग्रेट खली' ने रेसलिंग में नाम कमाया. आज खली की रेसलिंग अकादमी है, जिसमें एक से बढ़कर एक रेसलर हैं.
खली की रेसलिंग अकादमी में एक लड़का है जो प्रोफेशनल रेसलर है. 17 साल के इस लड़के का नाम रवि राजपूत उर्फ 'माजा ब्वॉय' है जो बिहार के चंपारण का रहने वाला है.
Aajtak.in से बात करते हुए रवि ने बताया, 'मुझे "माजा ब्वॉय' नाम मेरे गुरू 'द ग्रेट खली' ने दिया है क्योंकि मैंने 1 बार में 12 लीटर माजा (कोल्ड्रिंक) पी थी."
रवि ने बताया, 'मैं एक साल से खली सर की अकादमी में रेसलिंग कर रहा हूं. यहां मुझे रेसलिंग की बारीकियां सीखने मिल रही हैं.'
17 साल के रवि इतने ताकतवर हैं कि वह अपने पैरों से ट्रैक्टर उठा लेते हैं.
रवि अपने दांतों से बड़े-बड़े पत्थर भी उठा लेते हैं.
इतनी ताकत वाले रवि की डाइट भी काफी हैवी है. वह एक दिन में 45 अंडे, 3 किलो मुर्गा, 25 रोटी खा जाते हैं.
रवि ने बताया, 'मैं रोजाना सुबह उठकर 15-20 अंडे खाता हूं और उसके साथ लगभग 1 किलो चिकन खाता हूं.'
रवि दोपहर के लंच में 250 ग्राम चावल और उसके साथ 700 ग्राम चिकन खाते हैं. शाम को रवि वापिस से 20-25 अंडे खाते हैं.
रात में रवि फिर से एक से डेढ़ किलो चिकन और 20-25 रोटी खाते हैं.
रवि की एक्सरसाइज की बात करें तो रवि हफ्ते में 6 दिन बहुत भारी एक्सरसाइज करते हैं.