वजन कम करने के लिए कई सारी डाइट्स होती हैं जैसे कीटो डाइट, लो-कार्ब डाइट, पेलियो डाइट आदि.
Credit: Instagram
इन डाइट्स की मदद से लोगों को अपना वजन कम करने और मेंटेन करने में मदद मिलती है. ऐसी ही एक डाइट का नाम है 'इजरायल आर्मी डाइट' जो वजन कम करने में मदद कर सकती है.
Credit: Instagram
जनवरी 2018 में टीवी स्टार लिसा विल्किंसन ने भी इस डाइट को फॉलो किया था. इससे उनका वजन तो कम हो गया था लेकिन जैसी ही उन्होंने डाइट बंद की, उनका वजन फिर से बढ़ गया.
Credit: Instagram
1970 के आसपास यह डाइट काफी फेमस थी लेकिन इस क्लासिक फैड डाइट को किसी भी मेडिकल या हेल्थ प्रोफेशनल द्वारा सत्यापित नहीं किया है.
Credit: Instagram
NOTE: हम सिर्फ जानकारी के लिए इस डाइट के बारे में बता रहे हैं. किसी भी तरह की डाइट फॉलो करने के लिए पहले डॉक्टर या सर्टिफाइड न्यूट्रिशन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Credit: Instagram
FCAP बोर्ड-सर्टिफाइड एनाटॉमिक और क्लिनिकल पैथोलॉजिस्ट, डॉ. कृष टैंगेला (MD, MBA) के मुताबिक, इजरायल आर्मी डाइट का इजरायल की सेना से कोई लेना देना नहीं है और ना ही कभी किसी इजरायली सैनिक ने इसे फॉलो किया है.
Credit: Instagram
डॉ. कृष का कहना है, 'इस डाइट को 7 दिन तक फॉलो किया जाता है. लंबे समय तक इसे फॉलो करने की सलाह बिल्कुल नहीं दी जाती है.'
Credit: Instagram
इजरायली आर्मी डाइट में एक ही खाने को पूरे दिन खाया जाता है. इस डाइट मे पहले दो दिन सेब, तीसरे-चौथे दिन पनीर, पांचवे-छठवे दिन चिकन और सातवें दिन सलाद खाई जाती है. इन चीजों को दिन में सिर्फ दो बार खाया जाता है.
Credit: Instagram
इजरायली आर्मी डाइट उबले अंडे, पनीर, सब्जियां, फल और ब्रेड शामिल हैं. यह डाइट खूब पानी पीने पर जोर देता है.
Credit: Instagram
इजरायली आर्मी डाइट में प्रोसेस्ड फूड, शराब, चीनी वाली चीजें, स्नैक्स और हाई फैट वाली चीजें खाना शामिल नहीं है.
Credit: Instagram
इजरायली आर्मी डाइट उन लोगों के लिए अच्छा ऑपशंस हो सकता है जो तेजी से वेट लॉस करना चाहते हैं. लेकिन बिना डॉक्टर या डायटीशियन की सलाह लिए बिना इसे फॉलो ना करें.
Credit: Instagram
इजरायली आर्मी डाइट से कुछ समय के लिए वजन कम होता है, ना कि परमानेंट. अंततः डाइट बंद करने के बाद वजन फिर से बढ़ सकता है.
Credit: Instagram
अगर आप लंबे समय के लिए वेट लॉस करना चाहते हैं हैवी वेट ट्रेनिंग के साथ कार्डियो, और हेल्दी हाई प्रोटीन डाइट भी एड करें.
Credit: Instagram