सावधान! क्या आपको भी आते हैं ये बुरे सपने? जान लीजिए मतलब

01 JAN 2025

By: Aajtak.in

सपने आना बहुत ही आम बात है. जब भी आप सोते हैं, तो आपको किसी न किसी तरह के सपने आते हैं. 

Credit: Freepik

जहां कभी आपको बहुत अच्छे सपने दिखते हैं, वहीं कई बार आप डर और घबराहट से उठते हैं.

Credit: Freepik

बहुत सी बार तो आलम ये होता है कि आप सपने में इतना डर जाते हैं कि सोते सोते चीखने लगते हैं. 

Credit: Freepik

ये सपने आते तो हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि इन बुरे सपनों का मतलब क्या होता है. अगर नहीं तो बता दें, स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का अपना अलग मतलब होता है.

Credit: Freepik

आज हम आपको आम तौर पर आने वाले बुरे सपनों और उनके मतलब बताएंगे. चलिए जानते हैं.

Credit: Freepik

कई बार लोगों को नींद में ऐसा एहसास होता है कि कोई उनका पीछा कर रहा है. यह खौफ का ऐसा मंजर होता है, जिसमें आप अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर छिपते हैं.

कोई कर रहा आपका पीछा 

Credit: Freepik

यह सपना ये बताता है कि आप अपने जीवन में किसी चीज से भाग रहे हैं. वो चीज आपको असल जिंदगी में भी डर या चिंता दे रही है. इसीलिए सपने में भी आपको किसी के पीछा करने का एहसास होता है.

Credit: Freepik

बच्चों के जीवन का सबसे आम सपना यही होता है. शायद ही कोई ऐसा हो जिसने पेपर छूट जाने का सपना न देखा हो. खास बात ये भी है कि बड़े भी इस तरह का सपना देखते हैं.

पेपर छूट जाना या फेल हो जाना 

Credit: Freepik

इस तरह के सपने ये दिखाते हैं कि आप किसी बात को लेकर बहुत तनाव महसूस कर रहे हैं और आपको लग रहा है कि आप किसी चीज में पीछे छूट रहे हैं. ऐसा जैसे कोई आपको हरा देगा.

Credit: Freepik

ज्यादातर लोगों को सोते समय एहसास होता है जैसे वह पलंग से या किसी ऊंची जगह से गिर गए. इस तरह के सपनों से लोग डर के उठते हैं. 

गिरने का सपना

Credit: Freepik

अगर इस तरह के सपने आपको आते हैं तो इसका मतलब है कि किसी वजह से इनसिक्योर हैं या आपको किसी बात की चिंता है.  

Credit: Freepik

कई बार लोगों को रात को सोते वक्त अपने आस-पास किसी की उपस्थिति का एहसास होता है. यह बहुत ही डरावना होता है, जो आपको बुरी तरह से डरा देता है.

आस-पास भूत का एहसास होना

Credit: Freepik

ये सपने तब आते हैं, जब आप या तो कोई भूतिया फिल्म देख लेते हैं. आपके दिमाग में वही सब घूमता रहता है इसलिए आपको भूतिया सपने आते हैं.

Credit: Freepik