'ये तो आपकी तरह हैंडसम है...' IAS अतहर की बेटे के साथ फोटो देख बोले लोग, PHOTOS

26 Feb 2025

Credit: Instagram

IAS अतहर आमिर खान और उनकी वाइफ डॉ. महरीन काजी सोशल मीडिया पर काफी फेमस कपल हैं.

Credit: Instagram

IAS अतहर अभी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिप्टी कमिश्नर हैं.

Credit: Instagram

प्रोफेशनल लाइफ से हटकर IAS अतहर के इंस्टाग्राम पर 6.94 लाख फॉलोवर्स और डॉक्टर महरीन के इंस्टाग्राम पर 4.59 लाख फॉलोवर्स हैं. 

Credit: Instagram

करीब 8 महीने पहले ये कपल पैरेन्ट्स बना है. उसके बाद से दोनों अपने बच्चे के साथ फोटोज शेयर कर रहे हैं.

Credit: Instagram

कुछ दिन पहले डॉ. महरीन ने हसबैंड अतहर और बेटे एहान की कुछ फोटोज शेयर की हैं.

Credit: Instagram

इन फोटोज में लोग कॉमेंट कर रहे हैं. एक ने कॉमेंट किया 'पिता-बेटा दोनों एक जैसे लग रहे हैं' तो एक ने लिखा, 'एहान की क्यूटनेस बहुत अच्छी लगी.'

Credit: Instagram

एक फोटोज में IAS अतहर बेटे एहान के साथ ऑल ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं जिसमें उनका बेटा भी ब्लैक ड्रेस पहने हुए है.

Credit: Instagram

दूसरी फोटो में IAS अतहर बेटे एहान ब्लैक पैंट शर्ट के साथ ग्रे ब्लेजर पहने हैं. उनका बेटा एहान व्हाइट वूलन ड्रेस पहना है. वहीं साथ में डॉ. महरीन भी दिखाई दे रही हैं.

Credit: Instagram

एक और फोटो में IAS अतहर अपने बेटे एहान के साथ खेल रहे हैं.

Credit: Instagram