दुनिया के टॉप 10 होटलों में राजस्थान के इस होटल ने मारी बाजी, एक दिन का किराया इतना

फ्रेंच कंपनी ला लिस्टे ने हाल ही में दुनियाभर के टॉप 1000 होटल की लिस्ट जारी की है. लिस्ट के टॉप 10 में भारत के एक होटल को भी जगह मिली है.

Credit: Waldorf Astoria Los

कंपनी ने यह लिस्ट बुकिंग वेबसाइट पर ग्राहकों की रेटिंग, ट्रैवल मैग्जीन, ग्लोबल और रीजनल मीडिया कवरेज के आधार पर तैयार किया है.

Credit : The Oberoi Udaivilas

टॉप 1000 होटलों की इस सूची में वेनिस के बेलमंड होटल सिप्रियानी ने पहला स्थान हासिल किया है. इस होटल में 94 कमरे हैं.

Credit: Belmond Hotel Cipriani

बेलमंड होटल सिप्रियानी को 100 में से 99.75 अंक मिले हैं. इस होटल का निर्माण 1950 के दशक में हुआ था.

Credit: Belmond Hotel Cipriani

मैक्सिको के काबो सान लुकास में स्थित वाल्डोर्फ एस्टोरिया लॉस काबोस पेड्रेगल होटल 99.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

Credit: Waldorf Astoria Los Cabos Pedregal

राजस्थान के उदयपुर में स्थित ओबेरॉय उदयविलास होटल को तीसरे स्थान पर रखा गया है.

Photo: oberoi udaivilas

30 एकड़ में फैले इस होटल को 100 में से 99 अंक मिले हैं. यह होटल पिछोला झील के किनारे बना हुआ है.

होटल का हरा-भरा परिसर लग्जरी स्विमिंग पुल और खूबसूरत झील का नजारा होटल की खूबसूरती बयां करता है.

इस होटल के प्रीमियम रूम में एक रात ठहरने का किराया करीब 33 हजार रुपया है.