6 बच्‍चों की मां और दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला, इस एक चीज से एक्ट्रेस ने दी बुढ़ापे को मात

एक समय में दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला कही जाने वाली एंजेलीना जोली आज भी बेहद सुंदर हैं जिन्हें देखकर आपके लिए यह मानना मुश्किल होगा कि वो 49 साल की हैं.

इतनी अमीर और कामयाब हॉलीवुड एक्ट्रेस होने के बावजूद एंजेलीना अपनी सुंदरता पर लाखों रुपये नहीं बहाती हैं.

बल्कि एंजेलिना जोली इस बात का जीता जागता सबूत हैं कि स्किनकेयर रूटीन पर बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. 

एंजेलीना 6 बच्चों की मां हैं जिनमें तीन  बायोलॉजिकल और तीन बच्चे उन्होंने गोद लिए हैं. 

एंजेलीना की त्वचा विशेषज्ञ डॉ रोंडा रैंड के अनुसार,' वो हमेशा से ही नैचुरल ब्यूटी रही हैं इसलिए उन्हें कभी ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ी.

2018 में एक साक्षात्कार में डॉ रैंड ने 'रिफाइनरी29' को बताया था कि एंजेलिना सिर्फ सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं. अपनी स्किन को लाइट क्लींजर से साफ करती हैं और ज़्यादातर नैचुरल प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. 

जब (एंजेलिना) को पता चला कि वह एक्टिंग में करियर बनाने जा रही हैं तो उन्होंने अपनी त्वचा की समझदारी से देखभाल करना शुरू कर दिया था. 

वह भाग्यशाली हैं कि उनकी मां की तरह उनकी त्वचा भी खूबसूरत और ऑलिव रंग की है.

जब वह यात्रा करती हैं तो वह अपने साथ गुड स्किनकेयर किट रखती हैं जिसमें अल्फा हाइड्रोक्सिस या एंटीऑक्सिडेंट शामिल होते हैं. 

उनकी त्वचा अपनी मां की तरह ऑलिव रंग की है लेकिन ऐसा नहीं है कि वह खुद के रंग को डार्क होने देती हैं.

उन्होंने अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए कम उम्र से ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल शुरू कर दिया था. वह जानती थीं कि सूरज सामान्य रूप से त्वचा के लिए अच्छा नहीं है. 

पिगमेंटेशन की समस्याओं और धूप से बचने के लिए वो खुद को टोपी से ढकने में भी माहिर हैं.

वह बहुत ज्यादा हाइड्रेटेड रहती हैं और बहुत अच्छी तरह से मॉइस्चराइजिंग करती हैं और फिर से सनस्क्रीन लगाती हैं जो किसी भी चीज से ज्यादा बुढ़ापे को रोकने में प्रभावी है.

एंजेलीना की त्वचा विशेषज्ञ ने बताया कि जब तक वह काम पर न हों तो उन्हें अपने चेहरे को भारी फाउंडेशन और मेकअप से कवर करना पसंद नहीं है. 

उन्होंने आगे कहा कि वह मेकअप हटाने में भी माहिर हैं, शायद यही एक और कारण है कि उनकी त्वचा अच्छी दिखती है.