दुनियाभर में तमाम ऐसे बाजार हैं जहां आप कम पैसों में ही जी भर के शॉपिंग कर सकते हैं. इन बाजारों में शॉपिंग करने के लिए आपको थोड़ी-बहुत मोलभाव की कला आनी चाहिए.
बैंकॉक बजट फ्रेंडली शॉपिंग के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है. वीकेंड पर यहां Chatuchak मार्केट लगता है जहां कम पैसों में जमकर शॉपिंग की जा सकती है.
रात में लगने वाला Asiatique the Riverfront भी ट्रेंडी कपड़ों और बाकी सामानों के लिए बहुत फेमस है.
वियतनाम की राजधानी हनोई मोलभाव करने वालों के लिए बेस्ट है. यहां की संकरी गलियों में सस्ते कपड़ों, साज-सज्जा के सामान और स्वादिष्ट खाने की दुकानें आपका मन मोह लेंगी.
तुर्की की राजधानी इस्तांबुल का ग्रैंड बाजार और मसालों का बाजार दुनियाभर में मशहूर है. यहां आप खास तरह के मसालों से लेकर, कालीन, गहने, कपड़े जैसी चीजे सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं.
मलेशिया का राजधानी कुआलालंपुर में आपको शॉपिंग के लिए महंगे मॉल्स मिलेंगे तो सस्ते स्ट्रीट बाजार भी खूब दिखेंगे. चाइनाटाउन में Petaling स्ट्रीट मार्केट बजट फ्रेंडली मार्केट है जहां से आप दिल खोलकर शॉपिंग कर सकते हैं.
फिलीपींस का राजधानी मनीला शॉपिंग के शौकीन लोगों के लिए काफी अच्छी जगह है. यहां आप होलसेल कपड़े खरीद सकते हैं और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी सस्ते दाम पर मिलते हैं.
पेरू की राजधानी लीमा का लोकल मार्केट Mercado Central और Mercado de Surquillo मार्केट सस्ते सामानों से भरा पड़ा है. यहां हाथ से बने सजावटी सामान भी सस्ते दामों में मिलते हैं.
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट की Ecseri Flea मार्केट मोलभाव करने वालों के लिए बहुत अच्छी जगह है. यहां ट्रेंडी, रेट्रो कपड़ों के साथ-साथ आप पुराने एंटिक फर्निचर भी खरीद सकते हैं.
भारत की राजधानी दिल्ली के कई मार्केट बेहद सस्ते सामानों और कपड़े के लिए जाने जाते हैं जिसमें सरोजिनी नगर मार्केट और जनपथ का नाम प्रमुख है.